कश्मीरी व्यापारियों के साथ मारपीट करने के तीन आरोपी गिरफ्तार, ‘जय श्री राम’ का नारा लगवाने का आरोप….

झारखंड 28 नवंबर (वेदांत समाचार)। झारखंड की राजधानी रांची में कश्मीर से गर्म कपड़े बेचने आये व्यापारियों के साथ डोरंडा थाना क्षेत्र में हुई बदसलूकी के मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिन तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है वो उस समूह का हिस्सा थे जिन्होंने कश्मीर से आये व्यापारियों को कथित तौर पर जय श्री राम और पाकिस्तान मुर्दाबाद का नारा लगाने के लिए मजबूर किया था.

धार्मिक नारा लगाने के लिए किया गया मजबूर

कश्मीरी व्यापारी सर्दियों के मौसम में रांची आते हैं गर्म कपड़े बेचते हैं. घटना को एक 34 वर्षीय व्यक्ति ने शनिवार को डोरंडा थाना में अपने साथ हुए घटना की शिकायत की थी. उस व्यक्ति ने अपनी शिकायत में कहा था कि रांची के डोरंडा थाना क्षेत्र में करीब 25 लोगों के एक समूह ने उस पर और केंद्र शासित प्रदेश के कुछ अन्य व्यापारियों पर हमला किया. उन्हें ‘जय श्री राम’ और ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ के नारे लगाने के लिए मजबूर किया.

कश्मीरी व्यापारियों का एक कथित वीडियो ट्विटर पर किया गया शेयर

घटना के बारे में शिकायत करने वाले कश्मीरी व्यापारियों का एक कथित वीडियो ट्विटर पर साझा किया गया है. उनमें से एक को यह कहते हुए सुना जाता है, “क्या कश्मीरी होना अपराध है. उन्होंने यहां हमारे जीवन को नरक बना दिया है. क्या हम भारतीय नहीं हैं? वे हमें हमेशा ‘जय श्री राम’ और ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ का जाप करने के लिए कहते हैं. हम चारों को बेरहमी से पीटा गया…हम भारतीय हैं और कानून सबके लिए समान है…कोई भेदभाव नहीं होना चाहिए.”

सीएम हेमंत सोरेन ने दिया था कार्रवाई का आदेश

इस ट्वीट के वीडियो लिंक को झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रीट्वीट किया था और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आदेश दिया था. साथ ही उन्होंने लिखा था झारखंड में धार्मिक वैमनस्यता एवं भेदभाव के लिए कोई स्थान नहीं है. वही रांची के वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक सुरेंद्र कुमार झा ने बताया था कि मामले की जांच शुरू कर दी गयी है. उन्होंने कहा कि हमने घटना के सिलसिले में तीन लोगों को हिरासत में लिया है. मामले की जांच शुरू कर दी गई है और जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

घटना के विरोध में किया गया था सड़क जाम

गौरतलब है कि शनिवार को दिन के 11 बजे यह घटना घटी थी जब कश्मीरी व्यापारियों के साथ कुछ लोगों ने कडरु पुल के पास बदतमीजी की थी. उनपर हमला किया था. इसके साथ ही उनके सामान भी लूट लिये थे. मारपीट करने वालों ने उनपर धार्मिक नारा लगाने का दबाव बनाया था. घटना के विरोध में कश्मीरी युवकों के साथ स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दिया था. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करने का आश्वासन देकर जाम हटवाया था.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]