कोरबा 28 नवंबर (वेदांत समाचार) l सामाजिक कार्यकर्ता विनोद सिन्हा ने जारी एक बयान में बताया कि छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार ने सत्ता में आने के पूर्व अपनी चुनावी घोषणा पत्र में लंबे वादा किया था उन लंबी वादों में से छत्तीसगढ़ में अंतिम छोर पर जीवन यापन करने वाले निराश्रित, विधवा, वृद्धा पेंशन बढ़ोतरी का वादा करके मुकर गई आज दिनांक तक ऐसे लोग जो गरीबी रेखा के नीचे जीवन बसर करने वाले को कोई सहायता प्रदान नहीं की गई लेकिन उत्तर प्रदेश चुनाव में कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के साथ उत्तर प्रदेश चुनाव पूर्व घोषणाओं की झड़ी लगा दी है जिसमें कांग्रेस की ओर से कहा गया है कि महिलाओं को स्मार्टफोन, स्कूटी व यात्री बसों में यात्रा मुफ्त दी जाएगी इसके अतिरिक्त दर्जनों लोकलुभावन घोषणा की गई है छत्तीसगढ़ की महिलाएं पूछना चाहती है की कांग्रेस सरकार चुनाव पूर्व जो वादा किया था उस वादे के साथ उत्तर प्रदेश में भी महिलाओं के लिए जो कांग्रेस वादा कर रही है उस वादे को छत्तीसगढ़ में पूरा क्यों नहीं कर रही है क्या छत्तीसगढ़ के महिलाएं स्कूटी, स्मार्टफोन व निशुल्क बसों की यात्रा करने के हकदार या योग्य नहीं है?
सिन्हा ने आगे बताया कि कांग्रेस केवल झूठे वादे करके सत्ता में आई है और आगे भी आना चाह रही है लेकिन वह भूल रही है की छत्तीसगढ़ में किए गए वादे को कब तक पूरा करेंगे यह भविष्य के गर्भ में है वहीं दूसरी चुनावी प्रदेशों में झूठे वादे किए जा रहे हैं जिससे देश की जनता भलीभांति परिचित हो चुकी है ,सिन्हा ने महिलाओं का आह्वान किया कि छत्तीसगढ़ सरकार से स्मार्टफोन, स्कूटी व यात्री बसों में मुफ्त यात्रा की मांग करें मांगे पूरी नहीं होने पर आने वाले चुनाव में सबक सिखाने के लिए तैयार रहेंl
[metaslider id="347522"]