Omicron Variant Updates: कोरोना के नए स्ट्रेन ने मुंबई का टेंशन बढ़ाया, मुख्यमंत्री ने दिए अस्पतालों को निर्देश…

साउथ अफ्रीका में पाए गए कोरोना के नए वेरिएंट  (New strain of corona from south africa) ने पूरी दुनिया में एक बार फिर दहशत मचा दी है. डेल्टा वेरिएंट से सात गुना तेजी से फैलने वाले इस ओमिक्रॉन वेरिएंट (Omicron Variant) ने भारत को भी सतर्क और सावधान कर दिया है. इस नए खतरे को लेकर महाराष्ट्र सरकार, स्वास्थ्य विभाग, मुंबई एयरपोर्ट, मुंबई महानगरपालिका प्रशासन और मुंबई पुलिस भी पूरी तरह अलर्ट दिखाई दे रही है. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (CM Uddhav Thackeray) अस्पताल में भर्ती हैं. उन्होंने अस्पताल से ही शनिवार को मुंबई महानगरपालिका आयुक्त इकबाल सिंह चहल (BMC Commissioner Iqbal Singh Chahal) से इस नए खतरे को लेकर गंभीर चर्चा की और कुछ अहम निर्देश दिए.

अफ्रीका के जिन देशों में नए ओमिक्रॉन वेरिएंट वाले कोविड वायरस पाए गए हैं, वहां से सीधे मुंबई आने वाले या अन्य देशों से होते हुए मुंबई एयरपोर्ट पर आने वाले यात्रियों के पासपोर्ट की जांच बारीकी से करने, संबंधित यात्री की स्क्रीनिंग और टेस्टिंग, नियमानुसार करने, उन्हें क्वारंटाइन में भेजने, उनके टेस्ट सैंपल्स की जीनोम सिक्वेंसिंग करने, संक्रमित पाए जाने पर उनके संपर्क में आए व्यक्तियों की ट्रेसिंग और ट्रैकिंग करने का काम पूरी मुस्तैदी से करने के निर्देश बीएमसी कमिश्नर ने दे दिए हैं. इसके अलावा उन्होंने स्पष्ट किया है कि ओमिक्रॉन वेरिएंट को लेकर केंद्र और राज्य सरकार की जो भी आगे सूचनाएं या गाइडलाइंस आएंगी, उनके मुताबिक आगे के निर्देश दिए जाएंगे.

कोविड जम्बो सेंटर पूरी क्षमता से शुरू रहेंगे 

कोविड 19 वैक्सीनेशन मुहिम को प्रभावी तरीके लागू किए जाने की वजह से फिलहाल मुंबई समेत महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण पूरी तरह से नियंत्रण में है. ऐसे समय में अचानक सामने आए ओमिक्रॉन वेरिएंट के खतरे को लेकर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और बीएमसी कमिश्नर इकबाल सिंह चहल के बीच जो चर्चा हुई उसके मुताबिक दिए गए सीएम के निर्देशों के तहत चहल ने सभी जम्बो कोविड सेंटरों को पूरी क्षमता से शुरू रखे जाने का आदेश दिया है. इससे जुड़ी तैयारियों और जरूरतों का जायजा लेने का निर्देश भी दिया गया है.

स्वास्थ्य कर्मचारियों, दवाइयों, ऑक्सीजन स्टॉक एवं अन्य तैयारियों से जुड़े निर्देश

संभावित खतरों को देखते हुए आवश्यक स्वास्थ्य कर्मचारियों की उपलब्धता, दवाइयों का स्टॉक, ऑक्सीजन की उपलब्धता और प्लांट में उनके निर्माण से जुड़ी तैयारियां, इलेक्ट्रिसिटी की व्यवस्था, फायर ऑडिट और अन्य सुरक्षा संबंधी तैयारियों का जायजा लेने के लिए इकबाल सिंह चहल ने अधिकारियों को निर्देश दे दिया है. इस संबंध में हुई मुख्यमंत्री और बीएमसी कमिश्नर के बीच मीटिंग में  एयरपोर्ट अथॉरिटी और पुलिस प्रशासन से संबंधित अधिकारियों को भी शामिल किया गया था और उन्हें पूरी तरह से मुस्तेद रहने को कहा गया है.