पंजाब विधानसभा चुनाव (Punjab Assembly Election 2022) की गिनती शुरू होते ही वादों और आरोप-प्रत्यारोपों की राजनीति शुरू हो गई है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने हाल ही में पंजाब की महिलाओं के लिए 1000 रुपए देने का ऐलान किया था, जिस पर राजनीति गर्माने के बाद उन्होंने एक वीडियो संदेश महिलाओं के नाम जारी किया है.
वीडियो संदेश में AAP संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मेरे महिलाओ को 1000 रुपये देने की घोषणा से कांग्रेस, अकाली और BJP परेशान हैं. BJP, कांग्रेस और अकाली दल वाले मुझे गाली देने में लगे हैं. कांग्रेस, अकाली दल वाले कह रहे हैं कि पंजाब का खजाना खाली है. केजरीवाल ने आरोप लगाते हुए कहा कि पंजाब का खजाना इन सबने मिलकर खाली किया था. AAP संयोजक ने महिलाओं से अपील करते हुए कहा कि आप जब भी गुरुद्वारा या मंदिर जाएं तो मेरे लिए भी दुआ मांग लें.
‘झूठे’ वादों से नहीं ठगे जायेंगे पंजाब के लोग
वहीं इससे पहले पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने आप नेता और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर सत्ता में आने पर हर महिला को 1000 रूपये प्रतिमाह वित्तीय सहायता देने के ‘लंबे वादे’ करने को लेकर प्रहार किया. उन्होंने तथ्यों एवं आंकड़ों के साथ सामने आने को कहा कि दिल्ली में कितनी महिलाओं को ऐसी राहत दी गयी है. चन्नी ने कहा कि पंजाब के लोग इतने बुद्धिमान हैं कि वे इस बार केजरीवाल के ‘झूठे’ वादों से नहीं ठगे जायेंगे.
उत्कृष्ट शिक्षा प्रणाली चाहिए तो AAP को वोट करें
इससे पहले भी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बृहस्पतिवार को कहा कि पंजाब में जिन्हें उत्कृष्ट शिक्षा प्रणाली चाहिए उन्हें वर्ष 2022 में होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव के दौरान आम आदमी पार्टी (आप) के पक्ष में मतदान करना चाहिए. केजरीवाल ने यह टिप्पणी पंजाब के शिक्षा मंत्री परगट सिंह के ट्वीट के जवाब में की जिन्होंने कहा था कि राज्य में शिक्षा के क्षेत्र में क्रांति हो रही है और लोग सरकारी स्कूली प्रणाली से खुश हैं.
पंजाब के स्कूल देश में सबसे अच्छे हैं
आप के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘‘पंजाब शिक्षा मंत्री का कहना है कि पंजाब के स्कूल देश में सबसे अच्छे हैं, टीचर बहुत खुश हैं. लोग पंजाब के स्कूलों और मौजूदा शिक्षा व्यवस्था से खुश हैं, वो कांग्रेस को वोट दे दें. जो पंजाब में भी दिल्ली जैसी शानदार शिक्षा व्यवस्था चाहते हैं, वो हमें वोट दे दें.
[metaslider id="347522"]