अवैध शराब की तस्करी करने वाले पुलिस की गिरफ़्त में, आरोपियों के वाहन समेत अन्य सामान जब्त…

रायपुर28 नवंबर (वेदांत समाचार)। बीती रात राजधानी पुलिस को एक सफलता हाथ लगी है। मिली जानकारी के मुताबिक़ रायपुर पुलिस ने शनिवार को मध्यप्रदेश में बने शराब लेकर छत्तीसगढ़ आ रहे आठ तस्करों के गिरोह को गिरफ्तार किया है। साथ ही आरोपियों से क़रीब 45 पेटी अंग्रेजी और देशी शराब, मोबाईल, एक वाहन समेत तीन बाइक को कब्जे में ले लिया है। उरला, धरसींवा और विधानसभा की संयुक्त पुलिस टीम ने साइबर सेल की मदद से इन तस्करों को पकड़ा है। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया है।

बता दें कि सीमावर्ती राज्यों से आने वाले अवैध शराब की तस्करी रोकने के लिए पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने राजधानी के सभी थानों को निर्देश दिए हैं। निर्देश के बाद सक्रिय पुलिस मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई कर रही है। शुक्रवार-शनिवार की रात साइबर सेल की टीम को सूचना मिली की उरला, धरसींवा एवं थाना विधानसभा क्षेत्र के अलग- अलग स्थानों में चार पहिया वाहनों में शराब की तस्करी की जा रहीं है। इसी के आधार पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर तारकेश्वर पटेल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध अभिषेक माहेश्वरी ने साइबर सेल प्रभारी, उरला, धरसींवा एवं विधानसभा थाना प्रभारियों ने आरोपियों को पकड़ने में सफल हुई है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]