मुख्यमंत्री की सख्ती के बाद शहर की सड़कों पर सक्रिय हुई पुलिस, सड़क पर उतरे एसपी प्रफुल्ल ठाकुर

धमतरी 27 नवंबर (वेदांत समाचार) छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल की सख्ती का असर इन दिनों धमतरी जिले में दिख रहा है। जहां एसपी प्रफुल्ल ठाकुर सड़कों पर पैदल पेट्रोलिंग कर रहें हैं। आज शाम धमतरी एसपी अधारी नवागांव से सिहावा चौक, मकई चौक, रत्नाबाँधा चौक, रिसाई पारा, शिव चौक होते हुए गांधी मैदान पहुंचे।

एसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने स्थानीय लोगों से संदिग्ध व्यक्तियों और अपराधिक गतिविधियों की सूचना पुलिस को देने की अपील की। धमतरी एसपी ने बताया कि पैदल पेट्रोलिंग का उद्देश्य आम जनों में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ाना और जो अपराधी किस्म के लोग हैं उनमें पुलिस का भय हो।

इस दौरान एसपी के साथ डीएसपी मुख्यालय अरूण जोशी, यातायात प्रभारी के.देव राजू और कोतवाली थाना प्रभारी भूनेश्वर नाग सहित थाने का बल, पुलिस लाईन के 100 जवान साथ रहे।