Omicron से बचाव की तैयारियां शुरू, BMC का फैसला- अफ्रीका से आने वाला हर शख्स मुंबई में होगा क्वारंटीन

मुंबई. साउथ अफ्रीका (South Africa) में कोरोना वायरस (Coronavirus In India) के ओमिक्रॉन वेरिएंट (Omicron Variant) के बाद अब भारत में स्वास्थ्य एजेंसियों और नगर निकाय अलर्ट हो गए हैं. गुजरात द्वारा कई देशों से आ रहे लोगों की आरटीपीसीआर जांच अनिवार्य करने के बाद अब बृहन्मुंबई महानगर पालिका (BMC Mumbai) ने अहम फैसला लिया है. मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर ने कहा है कि दक्षिण अफ्रीका से लौटने वाले हर शख्स को को मुंबई आने पर क्वारंटाइन किया जाएगा. उन्होंने कहा है कि सभी के सैंपल्स जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे जाएंगे. BMC ने वेरिएंट के संबंध में आज शाम 5:30 बजे वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक बुलाई है.

उधर गुजरात ने यूरोप, ब्रिटेन, ब्राजील, दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश, बोत्सवाना, चीन, मॉरीशस, न्यूजीलैंड, जिम्बाब्वे, हांगकांग से हवाई अड्डों पर उतरने वाले यात्रियों के लिए आरटी-पीसीआर टेस्ट अनिवार्य कर दिया है.

वैक्सीन और बॉडी इम्यूनिटी को भी धता बता सकता है Omicron Variant


गुजरात सरकार और BMC का यह फैसला ऐसे वक्त में आया है जब इस नए संकट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोविड और कोविड रोधी टीकाकरण के मुद्दे पर अहम बैठक कर रहे हैं. बता दें विश्व स्वास्थ्य संगठन की समिति ने कोरोना वायरस के नए प्रकार को ‘बेहद तेजी से फैलने वाला चिंताजनक प्रकार’ करार दिया है. WHO ने इसे ‘ओमिक्रॉन’ नाम दिया है. WHO शुक्रवार को की गई यह घोषणा पिछले कुछ महीनो में वायरस के नए प्रकार के वर्गीकरण में पहली बार की गई है. इसी वर्ग में कोरोना वायरस के डेल्टा प्रकार को भी रखा गया था जिसका प्रसार दुनियाभर में हुआ था.

गौरतलब है कि अफ्रीका में ओमिक्रॉन वेरिएंट सामने आने के बाद वहां के कई प्रांतों में कोरोना मामलों में तेजी की सूचना है. दावा किया जा रहा है कि यह वेरिएंट, वैक्सीन और बॉडी इम्यूनिटी को भी धता बता सकता है.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]