5 स्टार होटल से 2 करोड़ के जेवर चोरी, पीड़ित परिवार ने स्टाफ पर लगाया आरोप; आज होनी है शादी..

राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक पांच सितारा होटल में 2 करोड़ रुपए की ज्वैलरी की चोरी का मामला सामने आया है. महाराष्ट्र से एक परिवार अपनी बेटी की डेस्टीनेशन वेडिंग के लिए जयपुर आया हुआ था. खास बात यह है कि बेटी की आज ही शादी है. वहीं, जयपुर पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि पीड़ित परिवार ने होटल के कर्मचारियों पर चोरी का आरोप लगाया है. घटना की सूचना मिलने के बाद अब पुलिस ने मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.

दरअसल, ये मामला राजधानी जयपुर में जेएलएन रोड स्थित 5 सितारा होटल क्लार्क्स आमेर का है. पुलिस अधिकारी के मुताबिक महाराष्ट्र का एक परिवार अपनी बेटी की शादी के लिए गुरुवार को जयपुर आया था. लेकिन शादी से पहले ही परिवार के साथ बड़ा हादसा हो गया. उन्होंने कहा कि “यह जोड़ा मुंबई से यहां शादी करने आया है. उन्होंने यहां एक कमरा बुक किया था. वे फंक्शन के लिए मैरिज गार्डन गए थे. जब वे वापस लौटे तो कमरा उनकी चाबी से नहीं खुला और फिर मास्टर की के पास खोला गया. इसके बाद रूम में ही बने लॉकर का होटलकर्मियों से पासवर्ड लेकर ज्वैलरी और कैश लेकर चंपत हो गया.

परिवार के साथ आया था आरोपी- होटल प्रशासन

बता दें कि मुंबई से आए परिवार ने अपने मेहमानों के लिए जयपुर के जेएलएन रोड स्थित 5 स्टार होटल में 45 कमरे बुक कराए थे. वहीं, गुरुवार सुबह लगभग 11 बजे होटल में चेक इन करने के बाद परिवार और मेहमान रात को महिला संगीत के लिए सिरसी रोड स्थित एक गार्डन में गए थे. इस दौरान एक अज्ञात शख्स होटल पहुंचा और खुद को परिवार का सदस्य जाहिर करते हुए होटल कर्मियों से रूम की चाबी ली. इसके बाद रूम में ही बने लॉकर का होटलकर्मियों से ही पासवर्ड लेकर सोने की ज्वैलरी और कैश लेकर फरार हो गया.

होटल कर्मचारियों से पूछताछ कर रही पुलिस

गौरतलब है कि होटल प्रशासन का कहना है कि CCTV में नजर आ रहा संदिग्ध शख्स परिवार के साथ का ही नजर आ रहा है. इस लिहाज से शक नहीं किया गया. जवाहर सर्किल थाना पुलिस CCTV में नजर आए रहे संदिग्ध की तलाश कर रही है. इस मामले में होटलकर्मियों, इवेंट मैनेजमेंट से जुड़े स्टाफ से भी पूछताछ की जा रही है.

इस मामले के लेकर पीड़ित शख्स ने जवाहर सर्किल थाने में गहने और कैश चोरी होने का केस दर्ज कराया है. वहीं, पीड़ित ने पुलिस को बताया कि लगभग 2 करोड रुपए के डायमंड सेट और 96 हजार कैश चोरी हो गए हैं. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. फिलहाल मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है. इस दौरान पुलिस ने CCTV फुटेज के जरिए जांच शुरू कर दी है. वहीं पुलिस इस मामले में होटल प्रशासन की लापरवाही की बात भी कह रही है.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]