Vedant Samachar

Coal India: के सवा दो लाख कर्मचारियों को मिलेगा बड़ा लाभ, महंगाई भत्ते में 1.02 प्रतिशत की वृद्धि

Lalima Shukla
2 Min Read

Coal India:  कोल इंडिया और उसकी अनुषंगी इकाइयों में काम कर रहे लगभग सवा दो लाख कर्मचारियों को एक बड़ा लाभ मिलने जा रहा है। कंपनी ने उनके महंगाई भत्ते में 1.02 प्रतिशत की वृद्धि की है, जो 1 मार्च 2025 से प्रभावी होगी।

इस वृद्धि के बाद, कर्मचारियों को 21.3 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलेगा, जिससे उनके वेतन में न्यूनतम ₹370 से अधिकतम ₹2350 तक की प्रति महीने वृद्धि संभव है। कोल इंडिया के महाप्रबंधक (श्रम शक्ति एवं औद्योगिक संबंध) ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है, जो कोल इंडिया एवं उसकी सभी अनुषंगी कंपनियों पर लागू होगा।

यह वृद्धि हर तीन महीने पर परिवर्तनशील महंगाई भत्ते में बदलाव के नियम के अनुसार की गई है। फरवरी के अंतिम सप्ताह में परिवर्तनशील महंगाई भत्ता बढ़ाने का निर्णय लिया गया था, लेकिन इससे संबंधित आदेश अब जाकर जारी किया गया है।

कोल इंडिया देश की सबसे बड़ी कोयला उत्पादक कंपनी है, जो हाल ही में 50 साल की हो गई है। कंपनी अब कोयला उत्पादन से बाहर निकल कर क्रिटिकल मिनरल और थर्मल पावर में कदम बढ़ा रही है। कंपनी आयात पर निर्भरता को कम करने के लिए कोबाल्ट और लिथियम जैसे महत्वपूर्ण खनिजों का अधिग्रहण करना चाहती है।

Share This Article