कोरबा,26 मार्च 2025 (वेदांत समाचार) :कोरबा के हरदीबाजार थाना क्षेत्र के ग्राम सलोराखार में जमीन विवाद में भतीजे ने अपने 62 वर्षीय चाचा पर डंडे से हमला कर दिया। इस घटना में चाचा हीरा सिंह के सिर और चेहरे पर चोट लगी है, जिसके बाद उन्हें मेडिकल कॉलेज जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। घटना भिलाई बाजार इलाके में हुई।
ग्राम सलोराखार निवासी हीरा सिंह ने बताया कि वो घर के बाहर चबूतरे पर बैठा हुआ था। इसी दौरान उनका भतीजा तेजभुवरन वहां आया। उसने अकेला देखकर चाचा पर डंडे, लात और मुक्कों से हमला कर दिया। हमले में हीरा सिंह के सिर और चेहरे पर गंभीर चोटें आईं।

घायल जिला मेडिकल कॉलेज में भर्ती
पीड़ित ने मदद के लिए आवाज लगाई। लेकिन बस्ती से दूर होने के कारण कोई नहीं पहुंच पाया। वह लहूलुहान हालत में वहीं पड़े रहे। कुछ देर बाद एक ग्रामीण की नजर पड़ी। उसने परिजनों को सूचना दी। परिजन तुरंत मौके पर पहुंचे और घायल को जिला मेडिकल कॉलेज ले गए।
जमीन विवाद को लेकर कई बार हो चुके हैं झगड़े
पीड़ित का कहना है कि इससे पहले भी जमीन विवाद को लेकर कई बार झगड़े हो चुके हैं। उन्हें डर है कि भतीजा फिर से हमला कर सकता है। अस्पताल प्रबंधन ने पुलिस चौकी को मामले की सूचना दे दी है। घायल का बयान दर्ज किया जाएगा और जांच के लिए संबंधित थाने को रिपोर्ट भेजी जाएगी।
आरोपी तेजभुवरन घटना के बाद से फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।