निर्माणाधीन अस्पताल में हुए चौकीदार के जघन्य हत्या का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार…घटना में प्रयुक्त लोहे का हथौडी, धारदार चाकू, कांक्रीट का पत्थर आरोपी से जप्त

दुर्ग 26 नवम्बर (वेदांत समाचार) दिनांक 24.11.2021 को थाना मोहन नगर में सूचना मिला कि निर्माणाधीन अस्पताल बाईपास दुर्ग में चौकीदार का शव पड़ा है की सूचना पर तत्काल 112 वाहन की टीम मौके पर पहुंची कंट्रोल रूम से तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दिया गया । अपराध की गंभीरता को देखते हुए बद्रीनारायण मीणा ( भापुसे ) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय दुर्ग के निर्देशन में घटना स्थल निरीक्षण मौके पर पहुंचे संजय ध्रुव ( रापुसे ) अति . पुलिस अधीक्षक महोदय ( शहर ) , जितेन्द्र कुमार यादव ( भा . पु.से. ) नगर पुलिस अधीक्षक महोदय दुर्ग श्री नसर सिद्धिकी उप पुलिस अधीक्षक क्राईम जिला दुर्ग , वरिष्ठ वैज्ञानिक ( एफएसएल ) मोहन पटेल , निरीक्षक भूषण एक्का प्रभारी सिटी कोतवाली थाना प्रभारी मोहन नगर जितेन्द्र वर्मा , निरीक्षक गौरव तिवारी प्रभारी सायबर सेल जिला दुर्ग , चौकी प्रभारी जेवरा सिरसा सीताराम ध्रुव द्वारा घटना स्थल का बारिकी से निरीक्षण किया गया जो घटना स्थल पर परिस्थिति जन साक्ष्य से चोरी का प्रयास न होना पाया गया किन्तु मृतक के शरीर पर चोटों के आधार पे धारदार हथियार से चेहरे व गले पे चोट तथा सिर में किसी वजनदार वस्तु से मारकर चोट पहुंचाना प्रतीत हो रहा था ।

घटना स्थल मौके पर एफ.एस.एल. , डॉग स्कॉट , फोटोग्राफर की टीम बुलाई गई घटना स्थल पर मृतक के शव के पास कपड़े का एक बटन टूटा मिला मौके पर श्री संजय ध्रुव ( रापुसे ) अति . पुलिस अधीक्षक महोदय ( शहर ) द्वारा घटना स्थल के आस पास सीसीटीवी फुटेज , आस पास निर्माणाधीन भवनों में काम करने वाले मजदूरों , चौकीदारों की जानकारी एवं भवन में पूर्व में हुई चोरी एवं विवाद के संबंध में जानकारी एकत्रित करने हेतु अलग – अलग पाँच टीमें गठित की गई । प्रार्थी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना मोहन नगर में अपराध क्रमांक 453/2021 धारा 302 भा ० द ० वि ० का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया । दिनांक 26.11.2021 दिनांक 25.11.2021 को श्री जितेन्द्र कुमार यादव ( भा.पु.से. ) नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग , निरीक्षक नरेश पटेल थाना प्रभारी पुलगांव , निरीक्षक भूषण एक्का प्रभारी सिटी कोतवाली एवं मोहन नगर टीम द्वारा संदेही के बताये अनुसार घटना स्थल से जहां जहां जाना बताया वहां का सीसीटीवी फुटेज व घटना दिनांक को मिलने वाले लोगों से पुनः तस्दीक किया गया जिस दौरान पुलिस को महत्त्वपूर्ण कड़ी मिली जिससे आरोपी टूट गया व लाईट का वायर प्लग में लगाने की मामुली बात में चौकीदार द्वारा गाली देने व मारपीट करने से घुस्से में आकर घटना कारित करना स्वीकार किया । व पूर्व में भी चौकीदार द्वारा गाली गलौज करने की बात बताया । आरोपी द्वारा घटना में उपयोग किये एक लोहे की हथौडी , एक धारदार चाकू , सीमेंट कांक्रीट का गोलनुमा पत्थर को जप्त किया गया । आरोपी का कृत्य अपराध धारा सदर का अपराध घटित करना पाये जाने से आरोपी को विधिवत गिरफ्तार किया गया ।


उक्त कार्यवाही में थाना मोहन नगर स्टाफ उप निरीक्षक दिनेश कुमार , सहायक उप निरीक्षक किरेन्द्र सिंह , आरक्षक क्रांति शर्मा , मनीष अग्निहोत्री , सनत भारती , सिविल टीम के प्रआर . राजेन्द्र वानखेडे , आरक्षक जावेद खान , प्रदीप ठाकुर , तिलेश्वर राठौर , केशव साहू , मो . फारूख , चित्रसेन , धीरेन्द्र यादव , जगजीत सिंह जग्गा की विशेष भूमिका रही ।