OSD के ठिकानों पर छापेमारी, एसवीयू को मिले 30 लाख और सोने की बिस्किट

बिहार 26 नवंबर (वेदांत समाचार)। सरकार (Bihar government) भ्रष्टाचार के खिलाफ एक्शन में है. जिसके बाद लगातार भ्रष्ट अधिकारियों की काली कमाई का राज खुल रहा है. धनरुआ की CDPO ज्योति कुमारी के ठिकानों पर छापेमारी के बाद अब बिहार सरकार के मंत्री जनक राम के OSD मृत्युंजय कुमार और धनंजय कुमार और रत्ना चटर्जी के ठिकानों पर SVU ने शुक्रवार सुबह रेड मारी है. इन दोनों पर सरकारी पद पर काम करते हुए भ्रष्टाचार कर काली कमाई करने का आरोप है.

जनक राम माइंस और जियोलॉजी डिपार्टमेंट के मिनिस्टर हैं. मंत्री जनक राम को अभी गुरुवार को ही बिहार भाजपा के कोर कमेटी और चुनाव समिति का सदस्य बनाया है. इधर मंत्री जनक राम का पार्टी में प्रमोशन हुआ है और उधर शुक्रवार को उनके OSD मृत्युंजय कुमार समेत 3 लोगों के घर पर रेड पड़ा है. इसके साथ ही छापे में OSD की दोस्त रत्ना चटर्जी के कटिहार वाले ठिकाने से भी 30 लाख रुपए और सोना बरामद किया गयाहै

पटना अररिया और कटिहार में एसवीयू

आरोप है कि इन तीनों ने मिलकर खूब काली कमाई की है. बताया जा रहा है कि इनके कारनामों के बारे में स्पेशल विजिलेंस यूनिट यानि एसवीयू को शिकायत मिली थी. इसके बाद यूनिट ने शिकायत की जांच की तो रिपोर्ट सही पाया गया. जिसके टीम ने शुक्रवार सुबह पटना, अररिया कटिहार में दबिश दी. छापेमारी की पुष्टि ADG नैयर हसनैन खान ने की है. बता दें कि रत्ना चटर्जी 2011 में पूर्णिया के वाइसी में CDPO थीं. इसके बाद उनपर भ्रष्टाचार के मामले में कार्रवाई हुई थी. जिसके बाद उन्हें नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया था.

तीन टीम कर रही है छापेमारी

एसवीयू ने छापेमारी से पहले 25 नवंबर को इनके खिलाफ 13(1)(b), 13(2) r/w और PC एक्ट 1988 की धारा 12 व IPC की धारा 120B के तहत FIR दर्ज की थी और विजिलेंस कोर्ट में इनके ठिकानों को सर्च करने के लिए परमिशन मांगी थी. परमिशन मिलने के बाद आज सुबह-सुबह कार्रवाई शुरू कर दी गई. एसवीयू की तीन अलग-अलग टीमें छापेमारी कर रही हैं.छापेमारी पूरी होने के बाद कई और राज खुल सकते हैं.SVU पिछले कुछ दिनों से एक्शन मोड में है. इससे पहले यूनिट ने 23 नवंबर को भ्रष्टाचार के आरोप में पटना के धनरुआ की CDPO ज्योति कुमारी के ठिकानों पर छापेमारी की थी. जिसमें उनकी काली कमाई से बनाए गए अकूत संपत्ति का खुलासा हुआ था