26/11 की 13वीं बरसी पर मुख्यमंत्री ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि

रायपुर 26 नवंबर (वेदांत समाचार)। 13 साल बाद भी 26 नवंबर 2008 की वह रात कोई भी नहीं भुला सकता है, जब 10 आतंकियों ने मुंबई की सड़कों पर खून बहाया था। देश ने अब तक का सबसे बड़ा और भयावह आतंकी हमला झेला था, जिसमे 160 से ज्यादा लोग मारे गए थे और 300 ज्यादा घायल हुए थे। इस हमले में 18 सुरक्षाकर्मी भी शहीद हुए थे। इस घटना को याद करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मृतकों और शहीद सुरक्षा कर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित की है। अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा- आज देश 26/11 मुंबई आतंकी हमले में शहीद हर वीर को कोटि-कोटि नमन करता है। विनम्र श्रद्धांजलि।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]