कलेक्टर ने सुनी समस्याएं, जनदर्शन में आज आए 60 आवेदन

रायपुर 25 नवंबर (वेदांत समाचार)। कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित कलेक्टर जनदर्शन में आज जिले के विभिन्न विकासखंडों के लोगों ने अपनी समस्याएं कलेक्टर को अवगत कराते हुए उन्हें आवेदन दिया। कलेक्टर सौरभ कुमार ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को उनके आवेदन पर नियमानुसार निराकरण हेतु निर्देशित किया।

फोकटपारा शास्त्रीनगर निवासी श्रीमती ज्योति यादव ने स्वयं के व्यवसाय हेतु ऋण लेने के लिए, अन्नपूर्णा देवी अग्रवाल के स्वामित्व की रजिस्ट्री भूमि की जानकारी भूमिया सॉफ्टवेयर में ऑनलाइन दर्ज कराने हेतु, गोविंद मिश्रा द्वारा अमली डीह पटवारी हल्का नंबर 69 के तालाब को अतिक्रमण मुक्त कराने तथा शासकीय जमीन पर कब्जा हटाने, आनंद नगर रायपुर के घनश्याम शर्मा ने रकबा में सीमांकन डायवर्सन जैसे समस्याएं बताते हुए आवेदन दिया। कलेक्टर ने बताया कि प्रत्येक मंगलवार को समय-सीमा की बैठक के उपरांत कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जनदर्शन आयोजित किया जाएगा।