ट्रेन पर आपने भी कभी ‘भगत की कोठी’ लिखा देखा होगा, जानिए मगर ये है क्या!

आप भी रेलवे के जरिए काफी ट्रैवल करते होंगे, जिससे ट्रेन के नियमों से लेकर रेल गाड़ियों के बारे में आपको बहुत कुछ पता होगा. ट्रेन पर लिखी कई तरह की चीजें ट्रेन के बारे में कुछ ना कुछ जानकारी देती हैं और उससे उस ट्रेन के बारे में बहुत कुछ पता चलता है. ऐसे ही कई ट्रेन पर आपने देखा होगा कि इंजन पर सबसे आगे भगत की कोठी लिखा होता है. कई ट्रेन पर भगत की कोठी के स्थान पर BGKT लिखा होता है. कभी आपने सोचा है कि आखिर ऐसा क्यों होता है और क्यों इंजन पर भगत की कोठी लिखा होता है.

वैसे आपको बता दें कि भगत की कोठी हर ट्रेन इंजन पर नहीं लिखा होता है, यह कुछ खास ट्रेनों पर लिखा होता है. तो जानते हैं यह भगत की कोठी क्या है और यह क्यों लिखा होता है. साथ ही जानते हैं यह कौन-कौन से इंजन हैं, जिन्हें भगत की कोठी कहते हैं...

वैसे आपको बता दें कि भगत की कोठी हर ट्रेन इंजन पर नहीं लिखा होता है, यह कुछ खास ट्रेनों पर लिखा होता है. तो जानते हैं यह भगत की कोठी क्या है और यह क्यों लिखा होता है. साथ ही जानते हैं यह कौन-कौन से इंजन हैं, जिन्हें भगत की कोठी कहते हैं

क्या है भगत की कोठी?
वैसे तो भगत की कोठी एक जगह का नाम है, जो राजस्थान के जोधपुर के पास है. इस भगत की कोठी के नाम पर जोधपुर में एक रेलवे स्टेशन भी है, जहां से कई रूट की ट्रेन गुजरती हैं और रुकती भी हैं. इसलिए भगत की कोठी एक स्थान की वजह से फेमस है.

क्या है भगत की कोठी? वैसे तो भगत की कोठी एक जगह का नाम है, जो राजस्थान के जोधपुर के पास है. इस भगत की कोठी के नाम पर जोधपुर में एक रेलवे स्टेशन भी है, जहां से कई रूट की ट्रेन गुजरती हैं और रुकती भी हैं. इसलिए भगत की कोठी एक स्थान की वजह से फेमस है.

ट्रेन इंजन पर क्यों लिखा होता है?- ये तो आप जान गए हैं कि भगत की कोठी एक जगह है. तो इस भगत की कोठी में लोकोमोटिव शेड बना हुआ है, जहां रेल के इंजन खड़े होते हैं. इन शेड में इंजन का मेंटेनेंस आदि का काम होता है और यहां ही ट्रेन के इंजन खड़े किए जाते हैं. ऐसे में जो इंजन इस शेड से संबंधित होते हैं, उन इंजन पर भगत की कोठी लिखा होता है. आप मान सकते हैं कि यह एक इंजन का घर है.

बता दें कि यहां सिर्फ डीजल इंजन का शेड है. इसमें डीजल लोकोमोटिव होते हैं, इसलिए निश्चित रूप से सभी इंजनों पर बीजीकेटी नहीं लिखा जा सकता है, क्योंकि भारत में इलेक्ट्रिक इंजनों का एक बड़ा बेड़ा भी है.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]