रायगढ़, 25 नवंबर (वेदांत समाचार)। छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा आगामी नगरीय निकायों में होने वाले आम एवं उपचुनाव की घोषणा कर दी गई है। 20 दिसंबर को मतदान होंगे। इसके बाद 23 दिसंबर को मतगणना और निर्वाचन परिणामों की घोषणा की जाएगी। इस घोषणा के साथ ही इन सभी नगरीय निकायों में आदर्श आचरण संहिता लागू हो गई है। राज्य निर्वाचन आयोग की घोषणा के साथ ही नगर पालिका परिषद सारंगढ़ व नगर पालिक निगम रायगढ़ के वार्ड क्रमांक 09 एवं 25 जहां चुनाव होना है वहां आदर्श आचरण संहिता लागू हो गयी है।
नगर पालिका परिषद सारंगढ़ और रायगढ़ के वार्ड 9 तथा 25 के मतदाता और मतदान केन्द्र की जानकारी नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2021 के तहत जिले के नगर पालिका परिषद सारंगढ़ व नगर पालिक निगम रायगढ़ के वार्ड 9 तथा 25 में 26 हजार 174 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इसके लिए 31 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। नगर पालिका परिषद सारंगढ़ में 24 तथा नगर पालिक निगम रायगढ़ में 7 मतदान केन्द्र बनाए गए है। जिसमें नगर पालिका परिषद सारंगढ़ में 19 हजार 789 एवं नगर पालिक निगम रायगढ़ में 6 हजार 385 मतदाता है।
[metaslider id="347522"]