कोरबा : सतरेंगा तक जाने वाली जर्जर सड़क को लेकर ग्रामीण आक्रोशित, किया चक्काजाम

कोरबा। जिले के साथ ही प्रदेश भर में ख्याति प्राप्त कर चुके मशहूर पर्यटन स्थल सतरेंगा तक जाने वाली जर्जर सड़क के जीर्णोद्धार के लिए ग्रामीणों ने गुरुवार को चक्का जाम कर दिया है। स्थानीय ग्रामीण व जनप्रतिनिधि सतरेंगा पहुंच मार्ग के एक दशक से जर्जर हालत पर आक्रोशित हैं।


जिन्होंने कम से कम पानी छिड़काव करने की मांग प्रशासन के समक्ष रखी थी, लेकिन वह मांग भी पूरी नहीं हुई। सतरेंगा की सड़क नहीं बन पाई, लेकिन पर्यटन मंडल के अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव ने यहां के ग्रामीणों को हेलीकॉप्टर का सपना जरूर दिखा दिया है। सतरेंगा में सरकार हेलीकॉप्टर से पर्यटन कराने का सपना दिखा रही है, लेकिन जमीन पर एक ठीक-ठाक सड़क भी नसीब नहीं हो रही, जिसके लिए ग्रामीण अब आंदोलनरत हैं। मौके पर पहुंचे बालको टीआई राकेश मिश्रा ने बताया कि अजगरबहार के समीप सतरेंगा पहुंच मार्ग की मरम्मत और पानी छिड़काव की मांग को लेकर ग्रामीणों में चक्का जाम कर दिया है. जाम पिछले 2 घंटे से जारी है, ग्रामीणों को लगातार समझाइश दी जा रही है कि वह चक्का जाम ना करें.