Vedant Samachar

CG NEWS:जिला सीईओ ने किया पीएम आवास व बिहान के कार्यों का निरीक्षण

Vedant Samachar
2 Min Read

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर समूह की महिलाओं को लखपति दीदी बनने प्रेरित किया

कांकेर,09 मार्च 2025 । कलेक्टर नीलेश कुमार महादेव क्षीरसागर के निर्देशानुसार जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हरेश मण्डावी ने विकासखण्ड शनिवार 08 मार्च को कांकेर एवं भानुप्रतापपुर विकासखंड में प्रधानमंत्री आवास योजना और महिला स्व सहायता समितियों के कामों का निरीक्षण किया।

विकासखण्ड कांकेर के ग्राम कन्हारपुरी में वित्तीय वर्ष 2024-25 में 32 स्वीकृत आवास के हितग्राही जयंती, रगतूला, गजानंद, गेंदलाल से चर्चा कर जल्द आवास निर्माण पूर्ण करने की बात कही, साथ ही एन.आर.एल.एम. (बिहान) योजनांतर्गत स्व-सहायता समूह के दीदीयों द्वारा संचालित सीताफल प्रोसेसिंग यूनिट का निरीक्षण कर समूह की महिलाओं से चर्चा की।

निरीक्षण के दौरान विकासखण्ड भानुप्रतापपुर के ग्राम हेटारकसा के हितग्राही सियाराम, हरेसिंह, हाटकर्रा के हितग्राही कृष्णराम, सेवती के निर्माणाधीन आवास एवं बारवी व भेजा ग्राम में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत् स्वीकृत निर्माणाधीन आवासों का निरीक्षण करते हुए उपस्थित आवास अमले को आवास पूर्ण करने राजमिस्त्री एवं सेंटरिंग प्लेट उपलब्ध कराने निर्देश दिये। साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं मनरेगा के तहत् निर्मित डबरी का अवलोकन किया। इसी तरह ग्राम पंचायत बारवी के ग्राम चारगांव में लाख प्रोसेसिंग यूनिट का निरीक्षण कर समूह की महिलाओं से चर्चा एवं आंगनबाड़ी का निरीक्षण किया तथा ग्राम बरबसपुर की मुर्गीपालन का कार्य करने वाली समूह की महिलाओं से एवं आजीविका से संबधित्त गतिविधियों का अवलोकन कर लाख प्रसंस्करण केन्द्र का निरीक्षण एवं ग्राम संगठन की दीदीयों से जानकारियां ली। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर भानबेड़ा एवं आसपास से गांव से आए दीदीयों को आजीविका संबंध में चर्चा कर उन्हें प्रेरित किया। इसी तरह ग्राम चारगांव में आंगनबाड़ी केन्द्र का निरीक्षण किया।

Share This Article