मितानीन दिवस पर सम्मान कार्यक्रम का हुआ आयोजन

कोरबाः24 नवंबर (वेदांत समाचार)।– वार्ड क-4 पम्प हाउस में मंगलवार को वार्ड कार्यालय में मितानीन दिवस मनाया गया था, इस अवसर पर न0पा०नि0 के महापौर राजकिशोर प्रसाद ने मितानीनों को स्वास्थ्य के क्षेत्र में उनके त्याग समर्पण को सलाम किया व उन्होंने बुके, श्रीफल व साड़ी देकर सम्मान किया इस अवसर पर महापौर की धर्मपत्नी श्रीमति उषा देवी प्रसाद भी उपस्थित थी उन्होंने भी इस सम्मान कार्यकम अपना सहयोग प्रदान किया।


महापौर जी ने अपने वक्तव्य में कहा मितानीनों का कार्य बहुत ही सराहनीय है। आप सब त्याग और तपस्या की देवी है। उन्होंने कहा कोरोना वैश्विक बीमारी के समय भी जहाँ मरीजों के रिश्तेदारों को अपनों द्वारा ही हाथ लगाने से डर लगता था वहाँ निर्भिक होकर मरीजों की सेवा की, कोरोना योद्धा के रूप में पूरी निष्ठा के साथ सेवा कार्य आपके द्वारा किया गया है। सभी मितानिन बहनें सम्मान की पात्र हैं। मितानन बहनों द्वारा गर्भवती महिलाओं के बेहतर प्रसव के लिए अस्पताल तक लाकर चिकित्सा व्यवस्था देकर स्वस्थ शिशुओं का प्रसव कराया जांतां हैं। उंसके साथ ही गर्भावस्था के पूरे 9 माह तक उनको स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर जागरूक रखती है, ऐसे महान कार्य के लिए उनका सम्मान करना हमारे; लिए गौरव की. बात है।


इस अवसर पर एल्डरमेन एस.मूर्ति, पूर्व पार्षद रामगोपाल यादव मोनू, श्रीवास, जितेन्द्र डडसेना, चन्द्रशेखर पाण्डेय, सावित्री खुंटे, अनिल रत्नाकर, मंदाकिनी चंद्रा, रामकुमार चंद्रा, सुनील केवट, रितेश कूर्रें, दिपेन्द्र साहू, के साथ वार्ड की मितानिन बहनें शोभा दीवान, मधु सिंह ठाकुर, अनिता दीवान, सुन्नी साहू, दानेश्वरी श्रीवास, शिव कुमार खैरवार, पुनम चौहान, आदि उपस्थित थे।