पुलिस कप्तान अपने साथ 100 पुलिस बल को लेकर विभिन्न वार्डों के गली-मोहल्ले से पैदल भ्रमण करते हुए लगभग 13 वार्डों में होते हुए 10 किलोमीटर तक की पैदल पेट्रोलिंग

सुने जगहों पर संदिग्ध व्यक्तियों को चेतावनी देते हुए गली,मोहल्ले,तालाब किनारे से पैदल भ्रमण करते लगभग 13 वार्डों में होते हुए 10 किलोमीटर तक पैदल पेट्रोलिंग किए

पुलिस अधीक्षक को अपने गली,मोहल्ले में देख वार्डवासी बहुत खुश हुए

धमतरी 24 नवम्बर (वेदांत समाचार) ज़िलें के पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाने एवं विजिबल पुलिसिंग करने सख्त निर्देश दिए हैं।

जिसके परिपालन में प्रतिदिन शाम को तीनों अनुभागों के सभी थानों में लगातार पैदल पेट्रोलिंग किया जा रहा है। साथ ही असमाजिक तत्वों एवं संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग की जाकर उनके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है।

पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने कल शाम को 100पुलिसअधिकारी-कर्मचारियों के साथ कोतवाली से कचहरी ढलान ,बाबू छोटेलाल श्रीवास्तव चौक ,आजाद चौक ,कुम्हार पारा, गड्ढा पारा ,विंध्यवासिनी वार्ड ,महिमा सागर वार्ड ,दानीटोला, बरपारा ,जालमपुरा, ओड़िया मोहल्ला, हड्डी गोदाम ,आमापारा, दीवान तालाब, मकेश्वर वार्ड ,मकई गार्डन ,मकई चौक, सदर बाजार, बनिया पारा की संकरी गलियों में पैदल पेट्रोलिंग करते हुए सिटी कोतवाली थाने पहुंचे।

विजिबल पुलिसिंग के तहत के पैदल पेट्रोलिंग में पुलिस अधीक्षक धमतरी के साथ उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय अरूण कुमार जोशी, यातायात प्रभारी के.देव राजू एवं थाना प्रभारी धमतरी भूनेश्वर नाग,सहित पुलिस लाईन के 100 पुलिस स्टॉफ रहे।