यूपी में मेडिकल ऑफिसर के पद पर निकली बंपर वैकेंसी, जानें कैसे करें अप्लाई..

UPPSC MO Recruitment 2021: यूपी में मेडिकल के क्षेत्र में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक शानदार मौका सामने आया है. उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन की ओर से मेडिकल ऑफिसर समेत कई पदों पर भर्ती के लिए बंपर वैकेंसी (UPPSC MO Recruitment 2021) जारी हुई है. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, उत्तर प्रदेश में कुल 972 पदों पर भर्तियां की जाएंगी.

उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (Uttar Pradesh Public Service Commission, UPPSC) की ओर से जारी नोटिस के अनुसार, मेडिकल ऑफिसर के पद पर आवेदन प्रक्रिया आज यानी 23 नवंबर 2021 से शुरू हुई है. इसमें (UPPSC MO Recruitment 2021) ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया रखी गई है. ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट- uppsc.up.nic.in पर जाएं. ध्यान रहे ही ऑनलाइन अप्लाई करने की आखिरी तारीख 20 दिसंबर 2021 है. इसमें ऑनलाइन अप्लाई करने से पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध नोटिफिकेशन को अच्छे से देख लें.

ऐसे करें आवेदन

  • ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट- uppsc.up.nic.in पर जाएं.
  • वेबसाइट की होम पेज पर ACTIVITY DASHBOARD के लिंक पर जाएं.
  • इसमें ‘सीधी भर्ती’ के ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • इसके बाद Apply के लिंक पर जाएं.
  • अब मांगी गई डिटेल्स भरकर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी कर लें.
  • रजिस्ट्रेशन के बाद Application Form भर सकते हैं.

डायरेक्ट लिंक से आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें.

इन पदों पर होगी भर्तियां

यूपीपीएससी की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, कुल 972 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. इसमें मेडिकल ऑफिसर (AYURVEDIC AND UNANI) के 962 पदों पर भर्तियां होनी है. इसके अलावा फार्म मैनेजर के 1, माइक्रोबायोलॉजिस्ट की 6 पदों पर, लेक्चरर के एक, लेक्चरर यूनानी के 1 और रीडर के 1 पदों पर भर्तियां होंगी.

कौन कर सकता है अप्लाई?

मेडिकल ऑफिसर के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास इंडियन मेडिसिन बोर्ड की ओर से आयुर्वेदा या यूनानी के क्षेत्र में बैचलर डिग्री होनी चाहिए. इसमें छह महीना अनुभव वाले उम्मीदवार आवेदन के पात्र हैं. ध्यान रहे कि आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 21 साल से अधिक पर 40 साल से कम होनी चाहिए. आरक्षण के दायरे में आने वाले उम्मीदवारों को यूपीपीएससी की नियमों के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी.

एप्लीकेशन फीस

जारी नोटिफिकेशन के अनुसार जनरल, ओबीसी और आर्थिक रूप से कमजोर यानी ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों को एप्लीकेशन फीस के तौर पर 105 रुपए जमा करने होंगे. इसके अलावा sc-st वर्ग के उम्मीदवारों को 65 रुपए और पीएच कैटेगरी के उम्मीदवारों को 25 रुपए जमा करने होंगे. एप्लीकेशन फीस का भुगतान डेबिट या क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिंग के माध्यम से ऑनलाइन मोड में कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए ऑफिशयल नोटिफिकेशन देखें.