जिला खनिज संस्थान न्यास के शासी परिषद की बैठक सम्पन्न..

कोरिया23 नवंबर (वेदांत समाचार)। लोकसभा क्षेत्र कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत के मार्गदर्शन एवं कलेक्टर सह अध्यक्ष जिला खनिज संस्थान न्यास श्याम धावड़े की अध्यक्षता में जिला खनिज संस्थान न्यास की शासी परिषद की बैठक जिला कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में संपन्न हुई। बैठक में सविप्रा उपाध्यक्ष व भरतपुर-सोनहत विधायक गुलाब कमरो, मनेन्द्रगढ़ विधायक डॉ विनय जायसवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष रेणुका सिंह की उपस्थित रहे। कलेक्टर सह अध्यक्ष के निर्देशन में मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं पदेन सदस्य सचिव कुणाल दुदावत ने जिला खनिज संस्थान न्यास के शासी परिषद की बैठक में सदस्यों के समक्ष जिला खनिज संस्थान न्यास के कार्यों की भौतिक वित्तीय प्रगति की जानकारी प्रस्तुत की।

शासी परिषद की बैठक में वित्तीय वर्ष 2021-22 में स्वीकृत 288 कार्यों पर कार्याेत्तर स्वीकृति और वार्षिक कार्य योजना की जानकारी प्रस्तुत की गई। जहॉ स्वास्थ्य देखभाल और शिक्षा के क्षेत्र पर विशेष फोकस रखा गया। मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं पदेन सदस्य सचिव दुदावत ने विस्तार पूर्वक वार्षिक कार्ययोजना की जानकारी दी और सदस्यों से 1746 कार्यों पर अनुमोदन लिया गया। वार्षिक कार्ययोजना में स्वास्थ्य एवं देखभाल के क्षेत्र में मानव संसाधन बढ़ाने, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चिरमिरी के लिए सोनोग्राफी मशीन, विकासखण्ड बैकुण्ठपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पटना में नवनिर्मित आई ओ.टी में संसाधन सहित कुल 50 कार्याे के लिए 7 करोड़ 6 लाख, शिक्षा के क्षेत्र में जिले के नवीन स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश मिडियम विद्यालय के लिए आवश्यक विकास कार्य, मॉडल स्कूल बैकुण्ठपुर में वॉस्केटवाल कोर्ट का निर्माण, खनन प्रभावित क्षेत्र अंतर्गत आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों के उच्च शिक्षा के लिए सहायता एवं कोचिंग, जिले के कन्या छात्रावासों, आश्रम भवनों में छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के दृष्टिकोण से सी.सी.टी.व्ही कैमरा स्थापना आदि कुल 134 कार्याे पर अनुमोदन लिया गया है।

इसी तरह पेयजल आपूर्ति के तहत विकासखण्ड खड़गवां के ग्राम पंचायत कटकोना में जल जीवन मिशन के अंतर्गत 33 ग्रामों की बरदर समुह पेयजल प्रदाय योजना के लिए एनीकट निर्माण सहित 202 निर्माण कार्याे के लिए 8 करोड़ 22 लाख, कृषि एवं अन्य संबंध गतिविधियां के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ शासन की महत्वकांक्षी योजना नरवा, गरूवा, घुरूवा एवं बाड़ी के तहत गौठानों में कृत्रिम गर्भाधान कार्य, पड़त भूमि फल पौधरोपण एवं अंतवर्तीय सब्जी उत्पादन कार्य, वनाधिकार पटटाधारी कृषकों को एफ.आर.ए क्लस्टर में आजीविका गतिविधियां के संचालन, सिंचाई के लिए नलकूप खनन एवं सम्बर्सिबल पंप स्थापना एवं जिले के वन पटटा धारियों कृषकों को आर्थिक सहायता के लिए आदान सामग्री, सिंचाई व्यवस्था कार्य, ग्राम सलका एवं उमझ्ार शहद दुध, देश सुगंध धान देशी धान, देशी चना, कुरर्थी, देशी उड़द संस्करण एवं मूल्य वर्घन कार्य सहित 1189 कार्याे के लिए 17 करोड़ 51 लाख रूपये, सतत जीविकोपार्जन के क्षेत्र में आजीविका गतिविधियों के उन्नयन के लिए गौठान ग्रामों में सामुदायिक मुर्गी, बकरी, पशु पालन शेड का निर्माण, नगरीय निकाय शिवपुर चरचा एवं तोलगा में मल्टीयूटिलिटी सेंटर एवं आजीविका संवर्धन के तहत सेनेटरी पैड का निर्माण के लिए मशीन स्थापना के 50 कार्याे के लिए 3 करोड़ 63 लाख, पहुंच विहीन ग्राम पंचायतों को सभी मार्गाे में जोड़ने के लिए सड़कों में पुलिया निर्माण, विकासखण्ड बैकुण्ठपुर एवं मनेन्द्रगढ़ ट्रंास जेन्डर सदस्यों के लिये सामुदायिक भवन निर्माण, बैकुण्ठपुर में जनजातीय संग्रहालय निर्माण के 37 कार्याे के लिए 12 करोड़ 19 लाख रूपये प्रस्तावित है। सिंचाई के क्षेत्र में ग्राम पंचायत जगतपुर जलाशय के बांध मरम्मत के लिए 18 लाख रूपये, उर्जा एवं जल विभाजक विकास के क्षेत्र में जिले के सभी विकासखण्ड़ो के ग्राम पंचायतों में आवश्यतानुसार सौर संयंत्र की स्थापना, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं उप स्वास्थ्य केन्द्र में सौर संयंत्र की स्थापना सहित कुल 1746 कार्यो पर अनुमोदन लिया गया।

बैठक में डीएमएफ के कार्यों की भौतिक वित्तीय प्रगति की समीक्षा, वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए प्रबन्धकारिणी समिति द्वारा प्रस्तुत वार्षिक कार्ययोजना का अनुमोदन, वार्षिक आय-व्यय लेखा प्रस्तुतिकरण, वित्तीय वर्ष 2016-17 से लेकर वर्ष 2020-21 के वार्षिक प्रतिवेदन का अनुमोदन, वित्तीय वर्ष 2021-22 का प्रबन्धकारिणी समिति द्वारा तैयार किए वार्षिक कार्ययोजना का अनुमोदन किया गया। मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं पदेन सदस्य सचिव शासी परिषद जिला खनिज संस्थान न्यास कुणाल दुदावत ने बताया वर्ष 2021-22 के लिए प्रबन्धकारिणी समिति ने प्रस्तुत वार्षिक कार्ययोजना का अनुमोदन किया। बैठक में शासी परिषद के सदस्य, जनप्रतिनिधि एवं क्रियान्वयन एजेंसियों के अधिकारी उपस्थित रहें।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]