पेट्रोल डीजल में वेट कम होने के बाद छत्तीसगढ़ की जनता कर रही खुद को ठगा महसूस

कोरबा 23 नवम्बर (वेदांत समाचार)। भाजपा कोसाबाड़ी कार्यसमिति सदस्य, युवा मोर्चा नमो के जिलाध्यक्ष बद्री अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ सरकार पर निशाना साधा है, अग्रवाल ने कहा कि ढाई साल की सरकार में छत्तीगसढ़ बेहाल हो गया है, सरकार लगातार जनता के साथ वादाखिलाफी कर रही है, लगातार प्रदेश की जनता के साथ छलावा कर रही है, आज प्रदेश की जनता स्वयं को इस सरकार से ठगा हुआ महसूस कर रही है, गंगा जल की झूठी कसम खाने वाले कभी प्रदेश की जनता का भला नहीं कर सकते, मुख्यमंत्री महोदय ने कई बार दावा किया था कि पड़ोसी राज्यों के मुकाबले छत्तीसगढ़ में पेट्रोल-डीजल के दाम कम होंगे, राज्य सरकार द्वारा पेट्रोल-डीजल से वैट कम करने का फैसला आने के बाद आज जनता फिर से स्वयं को ठगा हुआ ही महसूस कर रही है |

बद्री अग्रवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश सरकार द्वारा पेट्रोल,डीजल की दरों में कमी करने की घोषणा की गई है, कुछ दिनों पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा था कि हम समीक्षा कर रहे है, सीमावर्ती प्रदेशों से कम मूल्य पर छत्तीसगढ़ के पेट्रोल डीजल मिलेंगे किंतु पेट्रोल में मात्र 78 पैसे और डीजल में मात्र 1 रुपये 44 पैसे के वेट टेक्स की कमी कर जनता की भावनाओं का मजाक उड़ाते हुये प्रदेश की जनता के साथ खिलवाड़ किया गया है, ज्ञातव्य हो कि पिछले दिनों यशस्वी मोदी सरकार द्वारा देश की जनता को दीपावली के शुभ अवसर पर एकमुश्त पेट्रोल में 5 रु तथा डीजल में 10 रु प्रति लीटर की कमी कर देशवासियों को महंगाई से राहत देने में बड़ी भूमिका का निर्वहन किया था, तो इसी छत्तीसगढ़ सरकार के तमाम नेताओ सहित कॉंग्रेस पार्टी के शीर्ष नेताओं ने “ऊंट के मुँह में जीरा” बताया,

सवाल एक कांग्रेस पार्टी का नही है, सवाल मोदी विरोधी तमाम राजनीतिक पार्टियों ओर देशविरोधी ताकतों का है, जो दिन रात पानी पी-पीकर मोदी को कोसते है कि उनकी सरकारें अच्छी,उनके नेता अच्छे, उनके कार्यकर्ता अच्छे, उनकी सरकार जनहितैषी, जनता को ये ये फ्री देगी ? मोदी सरकार को कहा कि पेट्रोल,डीजल में जो 5/10 रु की कमी की गयी है, वो “ऊंट के मुंह में जीरा है” लो अब छत्तीसगढ़ सरकार का ऊंट के मुँह में रसगुल्लों से भरा थाल है, फैसला जनता करेगी कि कौन-सा राजा जनहितैषी है ?