0 करतला में ब्लॉक स्तरीय खेल स्पर्धा के विजेता खिलाड़ियों को किया गया पुरस्कृत।
कोरबा 22 नवम्बर (वेदांत समाचार) खेल एवं युवा कल्याण विभाग के तत्वावधान में आयोजित ब्लॉक स्तरीय खेल स्पर्धा के मुख्य अतिथि जनपद सदस्य वह पूर्व जनपद उपाध्यक्ष तथा जनपद उपाध्यक्ष पति रज्जाक अली ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है। इसके लिए रोज अभ्यास करना चाहिए। पढ़ाई के साथ-साथ छात्र-छात्राएं खेल में भी नेशनल और इंटरनेशनल स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करें। खेल स्पर्धाओं में मेडल जीतकर जिला ब्लाक और गांव का नाम रोशन करें।
कार्यक्रम की अध्यक्ष जनपद अध्यक्ष सुनीता कंवर, विशिष्ट अतिथि जनपद सदस्य रामप्यारे बिंझवार, विकास खंड शिक्षा अधिकारी संदीप पांडे भी मौजूद रहे। ब्लॉक के 12 स्कूलों के लगभग 200 छात्र छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। एथलेटिक्स, रिले रेस, कबड्डी, वॉलीबॉल, रस्साकशी, ऊंची कूद, गोला फेंक लंबी कूद में भाग लिया। चयनित खिलाड़ी जिला स्तरीय स्पर्धा में भाग लेंगे। विजेता खिलाड़ियों को जनपद सदस्य रज्जाक अली ने पुरस्कार वितरण किया। इस मौके पर प्राचार्य व शिक्षक मौजूद थे।
[metaslider id="347522"]