घाट के नीचे गिरा दस चक्का ट्रक, सरकारी चने की बोरियों में दबे चालक की मौत

दंतेवाड़ा 22 नवम्बर (वेदांत समाचार)।  छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के गीदम जगदलपुर मार्ग पर बंजारी घाट में सोमवार सुबह लगभग 10 बजे एक दस चक्का वाहन अनियंत्रित होकर बंजारी घाट के नीचे गिर गई। इस घटना से ट्रक चालक कि मौके से ही मौत हो गई है, जबकि परिचालक को गभीर स्थिति में 108 से जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

दस चक्का ट्रक सरकारी राशन चना लेकर गीदम की तरफ आ रहा था तभी बंजारी घाट के पास ट्रक का एक्सल टूटने से वह अनियंत्रित होकर बंजारी घाट के नीचे गिर गया। घटना इतनी जबरजस्त थी कि ट्रक के कई हिस्से टूटकर बिखर गए। इधर ट्रक में लदे सरकारी चने की सैकड़ों बोरियों के नीचे चालक परिचालक दब गए। सूचना के बाद मौके से गीदम पुलिस व 108 की टीम पहुची, एक घायल व्यक्ति को चने की बोरियों के बीच से तो निकाल लिया गया जबकि दूसरा व्यक्ति चने की बोरियों व ट्रक के हिस्सों में ही अंदर फंसा था, जो दिखाई नहीं दे रहा था।

पुलिस ने भेजा अस्पताल

मौके से घायल व्यक्ति को पुलिस ने अपने वाहन से गीदम अस्पताल भेजा। घायल का नाम राज खान पुत्र अली खान उम्र 35, निवासी राजिम बताया जा रहा है। जो ट्रक परिचालक बताया जा रहा है। जबकि ट्रक में एक अन्य व्यक्ति वाहन चालक बताया जा रहा है। फिलहाल गीदम पुलिस चने की बोरियों में दबे चालक के शव को बाहर निकालने की कोशिश में लगी है। गीदम टीआई जयसिंह खुंटे ने बताया कि ट्रक नीचे गिरने से वाहन में लदा सारा राशन ट्रक के सामने की तरफ गिर गया और उसी सामने हिस्से में ट्रक में सवार व्यक्ति भी दब गए। वाहन कहा से आ रही थी और कहा जा रही थी इस बारे में जानकारी जुटाई जा रही है ।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]