तालाब में तैरते मिली युवक की लाश, कोतवाली पुलिस ने दर्ज किया अपराध, जांच में जुटी पुलिस

महासमुंद। छत्तीसगढ़ के महासमुंद शहर के वार्ड 16 में आज सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया, जब सुबह लोग नहाने के लिए टॉमकी तालाब पहुंचे। स्थानीय लोगों ने देखा कि तालाब में एक युवक औंधे मुंह पड़ा हुआ है। काफी देर बाद भी जब कोई हलचल नहीं हुई, तब लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने गोताखोरों की मदद से उसे बाहर निकलवाया, तब पता लगा कि वह लाश है।

महासमुंद ​शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत वार्ड 16 स्थित टॉमकी तालाब में एक युवक काफी देर तक औंधे मुंह पड़ा हुआ था। लोगों को संदेह हो गया था कि उसकी मौत हो गई है, जिसके चलते पुलिस को सूचित किया गया। कोतवाली पुलिस ने लाश को बाहर निकलवा लिया है, लेकिन युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई है।

कोतवाली पुलिस के मुताबिक लाश दो दिन पुराना है, शरीर बुरी तरह से फुल चुका है, चेहरा समझ नहीं पड़ रहा है, जिसकी वजह से शिनाख्ती नहीं हो पा रही है। इस मामले में पुलिस हादसा, आत्महत्या और हत्या तीनों ही बिन्दुओं को ध्यान में रखते हुए जांच में जुट गई है। फिलहाल लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, जिससे मामले की काफी जानकारी सामने आ जाएगी।