UP एटीएस को बड़ी कामयाबी, फर्जी पहचान पत्र बनाकर बांग्लादेशियों को अवैध रूप से बसाने वाले वाले दो रोहिंग्या गिरफ्तार..

उत्तरप्रदेश 21 नवंबर (वेदांत समाचार)। यूपी एटीएस की टीम ने पश्चिम बंगाल से दो रोहिंग्याओं को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए रोहिंग्याओं पर बांग्लादेशी नागरिकों और अवैध रूप से भारत में लाए गए रोहिंग्याओं के लिए फर्जी दस्तावेज बनाने का आरोप है. दोनों को यूपी एटीएस ने फर्जी दस्तावेज बनाने के मामले में गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए मोहम्मद जमील उर्फ हारिशुल्ला और नूर अमीन मुख्य रूप से म्यांमार के रहने वाले हैं.

बताया जा रहा है कि हारिशुल्ला कुछ ही समय पहले अवैध तरीके से बांग्लादेश बॉर्डर से पश्चिम बंगाल (Two Illegal Rohingya Arrest) में घुसा था. यही पर उसने मोहम्मद जमील के नाम से फर्जी पहचान पत्र बनवा लिया. खबर के मुताबिक उसने 24 परगना जिले में फर्जी भारतीय पहचान पत्र (Fake Identity Card) बनवाया. खुद का भारतीय पहचान पत्र बनवाने के बाद शातिर मोहम्मद जमील ने दूसरे रोहिंग्याओं को अवैध रूप से पश्चिम बंगाल में लाकर उनका पहचान पत्र बनाने का काम भी शुरू कर दिया.