शराब पार्टी 6 सॉफ्टवेयर इंजीनियर पड़ी महंगी, दोस्त की शादी में पहुंचे थे, हुए गिरफ्तार…जानिये पूरा मामला

पटना. शराबबंदी को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा की गई समीक्षात्मक बैठक के बाद पटना पुलिस ऑपरेशन मोड में आ गई है. शनिवार को लगातार दूसरे दिन पटना पुलिस ने विभिन्न थाना क्षेत्रों में शराब को लेकर बड़े पैमाने पर छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान कंकड़बाग थाना क्षेत्र स्थित होटल फार्च्यून में पुलिस ने छापेमारी कर एक वैवाहिक समारोह में भाग लेने आए 6 इंजीनियरों को शराब की पार्टी करते गिरफ्तार कर लिया. इनमें चार सॉफ्टवेयर इंजीनियर कोलकाता के रहने वाले हैं जबकि पांचवा बेगूसराय का और छठा गया का रहने वाला बताया जाता है.

टीसीएस जैसी बड़ी कंपनियों में यह जॉब करते हैं. इनकी पोस्टिंग हैदराबाद, दिल्ली और कोलकाता में बताई जा रही है. बड़े शहरों की बड़ी कंपनियों में जॉब करने वाले सॉफ्टवेयर इंजीनियरों को अब बिहार में जेल की सजा काटनी पड़ेगी. मिली जानकारी के अनुसार डॉ आरएन सिंह मोड़ के पास स्थित फार्च्यून होटल में यह सभी सॉफ्टवेयर इंजीनियर अपने एक इंजीनियर दोस्त की शादी में शरीक होने के लिए आए थे. ये सभी दूल्हे के दोस्त बताए जा रहे हैं. कोलकाता से रोहित, विनीत जायसवाल, आनंद कुमार मंडल और विकास कुमार, गया से कंचन कुमार सिंह और बेगूसराय से अनिल अपने दोस्त की शादी में शरीक होने आए थे.

सभी दोस्त एक ब्रांडेड कंपनी की शराब के साथ पार्टी कर रहे थे. कमरे के अंदर 6 ग्लास और शराब की बोतल के साथ यह सभी शराब पार्टी में जुटे हुए थे, उसी दौरान कंकड़बाग थाना की पुलिस ने होटल में छापेमारी कर दी. पुलिस को देखते ही सभी साथियों के होश फाख्ता हो गए. शादी का खुशनुमा माहौल उस समय बिगड़ता नजर आया जब पुलिस ने इन सभी छह इंजीनियर्स को गिरफ्तार कर लिया और पूछताछ करने लगी. बाद में इन सभी को थाने लाया गया और सभी के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]