बिहार 20 नवंबर (वेदांत समाचार)। औरंगाबाद जिले में मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक गांव में युवती की हत्या कर शव को फेंक दिया गया. वहीं, शुक्रवार शाम शव बरामद होने के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए, जिसके बाद परिजनों और गांव वालों ने अस्पताल गेट पर शव रखकर हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. घटना की सूचना मिलने पर DSP मय फोर्स के साथ पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया. इसके साथ ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही नतीजे की बात कही.
दरअसल, ये मामला औरंगाबाद जिले में फेसर थाना क्षेत्र के गांव का है. पुलिस अधिकारी के मुताबिक परिजनों ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 25 साल की युवती बीते 18 नवंबर को अपनी जेठानी एवं ननद के साथ बघोई स्टेशन से ट्रेन पर सवार होकर रफीगंज मार्केट गई थी. मार्केट से लौटते समय उसकी ननद रफीगंज स्टेशन पर छूट गई थी. तब वह अपनी गोतनी के साथ जाखिम स्टेशन पर उतर गई.
युवती स्टेशन पर उतरकर गोतनी को छोड़ कर कहा कि ननद को लाने जा रही है. इसके बाद धनबाद इंटरसिटी ट्रेन से वह रफीगंज जा रही थी. वहीं, ट्रेन में कुछ मनचले सवार थे. ऐसे में युवती को अकेला पाकर जाखिम और देव रोड स्टेशन के बीच ट्रेन को चेन खींचकर उनलोगों ने रोक दिया. इसके बाद युवती को उतार ले गए. फिर गरवा गांव के बधार में ले जाकर गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया.
सबूत मिटाने के लिए झाड़ियों में फेंका शव- परिजन
बता दें कि स्थानीय गांव वालों का आरोप है कि 25 साल की युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने के बाद हत्या की गई है. इसके बाद सबूत मिटाने के उद्देश्य से शव को झाड़ियों में फेंक दिया गया है. पुलिस अधिकारी ने कहा कि मृतका जीविका मित्र के पद पर काम करती थी.
वहीं, घर नहीं लौटने पर परिजनों को चिंता हुई. ऐसे में महिला के लापता होने की सूचना फेसर थाना पुलिस को दी गई थी. इसी बीच शुक्रवार शाम रफीगंज थाना क्षेत्र से उसका शव बरामद किया गया. रात होने की वजह से पोस्टमार्टम नहीं कराया जा सका. हालांकि शनिवार सुबह पुलिस शव का पोस्टमार्टम कराने सदर अस्पताल पहुंची. इस दौरान भारी संख्य में परिजन और गांव वालों ने पहुंच कर हंगामा शुरू कर दिया.
बिहार में तेजी से बढ़ रहा अपराध का ग्राफ
गौरतलब है कि बिहार में लगातार क्राइम के मामले बढ़ते जा रहे हैं. बेखौफ अपराधी लगातार पुलिस की आंखों में धूल झोंक कर एक के बाद एक अपराध की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं.
राज्य में बढ़ते अपराध को लेकर विपक्ष भी लगातार सरकार पर हमला बोल रहा है. हालांकि, इसे लेकर सीएम नीतीश (Nitish Kumar) लगातार समीक्षा बैठक कर रहे हैं लेकिन इसके बावजूद भी अपराध घटने के बजाय बढ़ता जा रहा है.
[metaslider id="347522"]