ट्रक में ठूंस-ठूंस कर भरा गया था गोवंश! पुलिस ने 50 गोवंश को कराया मुक्त, 1 की मौत, ट्रक किया गया जब्त..

राजस्थान 20 नवंबर (वेदांत समाचार)। प्रतापगढ़ शहर में पुलिस ने शुक्रवार देर रात गोवंश से भरे एमपी नम्बर के ट्रक को पकड़कर उसमें ठूंस ठूंसकर भरे 50 गोवंश को मुक्त करवाया गया. इस दौरान करीब 50 गोवंश को मुक्त कराकर उन्हें कांठल गोशाला भिजवाया. वहीं, प्रतापगढ़ थाने की पुलिस के जवान शुक्रवार को देर रात पेट्रोलिंग कर रहे थे. इस दौरान एक ट्रक आता हुआ देखकर पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया, लेकिन तस्कर ट्रक को छोड़ अंधेरे और गंदे नाले का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गए. पुलिस ने इस मामले में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ गौवंश अधिनियम व पशु क्रूरता अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर तलाश की जा रही है.

दरअसल, इस दौरान प्रतापगढ़ थाने के SI रशीद अहमद अपनी पुलिस टीम के साथ गश्त पर थे. गश्त के दौरान देर रात करीब 3 बजे एमजी रोड पर एक MP नम्बर का ओवरलोड ट्रक दिखा, जो ऊपर से तिरपाल से ढक हुआ था. पुलिस की गाड़ी को देख ट्रक चालक ने गाड़ी की स्पीड तेज कर दी, ऐसे में संग्दिध लगने पर रोकने का इशारा किया तो चालक ट्रक को लहराने लगा.

वहीं, गाड़ी की साइड न देने पर तेजगति से दौडाने लगा. वहीं, बडाबाग से आगे पुलिया के आगे ट्रक को तिरछा खडा कर चालक व खलासी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए. पुलिस ने जब ट्रक को देखा तो उसमें बने दो पार्टेशन में कुल 51 गोवंश ठूंस ठूंस कर भरे हुए थे.

पुलिस ने 50 गोवंश को कांठल गोशाला भेजा

इस दौरान पुलिस अधिकारी ने सभी गोवंश को ग्रामीणों की मदद से उतरवाया गया. जिसमें से 1 पशुओं की दम घुटने की वजह से मौत हो चुकी थी, वहीं कुछ घायल भी हो चुके थे. इसके बाद में पुलिस ने पशु चिकित्सक को बुलाकर घायल गोवंश का इलाज करवाया, जिसके बाद सभी 50 गोवंश को कांठल गोशाला भिजवाया गया. पुलिस के अनुसार ये सभी गोवंश बूचड़खाने ले जाए जा रहे थे.

आरोपियों के खिलाफ दर्ज किए गए केस

इस मामले में पुलिस ने अज्ञात ट्रक मालिक के खिलाफ संगीन धाराओं के तहत राजस्थान गौवंश अधिनियम व पशु क्रूरता अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. इसके साथ ही सभी आरोपियों की ट्रक की निशानदेही पर तलाश की जा रही है. वहीं, पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है.