एक साल से जारी किसानों का संघर्ष काम आया : ज्योत्सना महंत


कोरबा – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राष्ट्र के नाम संबोधन में पिछले करीब एक साल से विवादों में घिरे तीन कृषि कानूनों को वापस लिए जाने की घोषणा कर दी ।कोरबा लोकसभा क्षेत्र की सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत ने पीएम मोदी के इस फैसले को किसानों और कांग्रेस पार्टी के अलावा इस काले कानून का विरोध कर रहे देश भर के अन्न दाताओं व विभिन्न राजनैतिक दलों के साथ साथ कांग्रेस की जीत बताया है. साँसद ने कहा कि पिछले एक साल से जारी किसानों का संघर्ष काम आया.
मोदी सरकार इस कानून के जरिये किसानों को यातनाएं दे रही थी,श्रीमती ज्योत्सना महंत ने कहा कि अब बीजेपी की हार ही देश की जीत है बीते दिनों राज्यों के हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा की करारी हार के बाद डीजल व पेट्रोल के दाम पर मोदी सरकार ने छूट दी थी अब आने वाले 5 राज्यो के विधानसभा चुनाव के परिणाम के बाद देश मे कमरतोड़ महंगाई पर मोदी सरकार फिर एक बार अंकुश लगाने का पहल करेगी !