स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश मीडियम स्कूल तखतपुर में यातायात जन जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन

बिलासपुर 19 नवम्बर (वेदांत समाचार) स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश मीडियम स्कूल तखतपुर में यातायात जन जागरूकता का कार्यक्रम पुलिस मुख्यालय रायपुर के आदेशानुसार बिलासपुर जिले में पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा के दिशा निर्देश में जिले के शासकीय आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल मैं यातायात जन जागरूकता का कार्यक्रम चलाया जा रहा है ।

इस संबंध में यातायात बिलासपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रोहित कुमार बघेल ने बताया उप पुलिस अधीक्षक यातायात संजय कुमार साहू के आदेशानुसार दिनांक 18 नवंबर 2021 को शासकीय स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल तखतपुर में जिला रोड सेफ्टी सेल बिलासपुर के प्रभारी सब इंस्पेक्टर उमा शंकर पांडे एवं आरक्षक रोशन एवं भुनेश्वर मरावी के द्वारा स्कूल के छात्र छात्राओं को बड़े ही रोचक ढंग से सुरक्षित यातायात की जानकारी दी गई इस संबंध में टीम के द्वारा सड़क में प्रवेश करने के नियम यातायात संकेत सड़क दुर्घटना के कारण और निवारण के साथ-साथ नवीन मोटर व्हीकल एक्ट की विस्तृत जानकारी दी गई इसके अलावा सब इंस्पेक्टर उमा शंकर पांडे के द्वारा गुड सेमी रिटर्न के संबंध में विस्तार से समझाया गया तथा इसके संबंध में बच्चों से प्रश्न भी किए गए कार्यक्रम में स्कूल की प्राचार्य श्रीमती हेमलता पांडे के साथ-साथ सभी शिक्षक शिक्षिकाएं एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहकर कार्यक्रम का लाभ उठाया कार्यक्रम के अंत में सभी छात्र छात्राओं को यातायात नियम के पालन करने हेतु शपथ भी दिलाई गई