बरपाली पटवारी नंदलाल साहू के खिलाफ की गई प्रभारी मंत्री से शिकायत, लगाया भ्रष्टाचार व दुर्व्यवहार के आरोप

कोरबा, करतला 19 नवम्बर (वेदांत समाचार) बरपाली में कोरबा जिले के प्रभारी मंत्री प्रेम साय सिंह टेकाम जनजागरण अभियान पदयात्रा कार्यक्रम था जिसमे जनप्रतिनिधियों द्वारा क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्यो की मांग की गई वही ग्रामवासियों द्वारा पटवारी नन्दलाल साहू को लेकर रोष दिखा और कई ग्रामवासियो द्वारा उनके द्वारा किये जा रहे भ्रष्टाचार और दुर्व्यवहार की लिखित शिकायत की गयी और त्वरित कार्यवाही की मांग की गई, शिकायतकर्ता कोमल सिंह का कहना था कि पटवारी द्वारा ऑनलाइन दुरुस्तीकरण के नाम पर 20 हजार रुपये की मांग की गई थी जिसमें वो सिर्फ एक हजार ही दे सके बाकी नही दे पाए इस कारण उनका दुरुस्तीकरण नही हो पा रहा है, जिस कारण न फोरलेन का मुआवजा मिल रहा है न ही, अपना धान बेच पा रहे है, वही इतवारा बाई ने भी बार बार समय देकर काम नही करने की शिकायत की और गणेशी बाई द्वारा भी अपने अपने प्रकरण में शिकायत की गई। आये दिन किसी न किसी के द्वारा पटवारी के खिलाफ इस प्रकार की शिकायत सुनने में मिलती है और उनपर कार्यवाही भी होती है लेकिन पूर्व में भी पटवारी नन्दलाल साहू के खिलाफ कई शिकायतें पहले भी हो चुकी है, जिसमे उच्च अधिकारियों द्वारा कार्यवाही का आश्वासन ग्रामवासियों को मिला था लेकिन अभी तक किसी भी प्रकार की कोई कायर्वाही नहीं कि गयी है।शिकायत में बताया गया है कि बरपाली पटवारी नंदलाल साहू के द्वारा बिचौलियों(दलालों) के साथ मिलकर भूमि स्वामी को मर्जी के खिलाफ पर्ची विभाजन का दबाव बनाया जा रहा है और पैसों की मांग की जा रही है जिससे भूमि स्वामी काफी परेशान हैं।एक जिम्मेदार पद पर होकर इस प्रकार का कार्य करना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है।