स्वामी विवेकानंद जयंती के उपलक्ष्य में राज्य स्तर पर `युवा महोत्सव ` का निर्देश…

कवर्धा19 नवंबर (वेदांत समाचार)। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ के युवाओं को विशेष अवसर एवं मंच प्रदाय करने सांस्कृतिक गतिविधियों से जोड़ने और उनकी प्रतिभा को निखारने को उद्देश्य से स्वामी विवेकानंद जयंती के उपलक्ष्य में “युवा महोत्सव का राज्य स्तर पर आयोजन किये जाने के लिए निर्देश दिया है। कबीरधाम जिले में कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा के मार्गदर्शन में विकासखण्ड एवं जिला स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन होगा। खेल एवं युवा कल्याण विभाग “गढ़बो नवा छत्तीसगढ़“ की थीम पर युवा महोत्सव वर्ष 2021-22 का भव्य आयोजन 12 से 14 जनवरी 2022 के मध्य कर रहा है । । उक्त आयोजन चारों विकासखण्ड में 1 दिसम्बर से 9 दिसम्बर के मध्य आयोजित होगा। कार्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कवर्धा , बोड़ला , स.लोहारा , पण्डरिया में आवेदन 29 नवम्बर 2021 शाम 5ः00 बजे तक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में पंजीयन कराया जा सकते है।

विकासखण्ड स्तरीय युवा महोत्सव में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले कलाकार ही जिला युवा उत्सव में भाग लेने की पात्र होंगे और जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले कलाकारों को ही राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में भाग लेने की पात्रता होगी। जिसमें आयु सीमा 15 से 40 तथा 40 वर्ष से अधिक आयु सममूह में करने का निर्णय लिया गया है। विकासखण्ड स्तरीय आयोजन में अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी शामिल रहेंगे।

कवर्धा में स्थान शा. शारदा संगीत महाविद्यालय कवर्धा, सहसपुर लोहारा में स्थान मंगल भवन राजनांदगांव रोड, सहसपुर लोहारा पंडरिया में स्थान जनपद पंचायत के पास सामुदायिक भवन लोरमी रोड पंडरिया, बोड़ला में स्थान मंगल भवन, बांधाटोला जिला स्तरीय आयोजन 14 दिसम्बर एवं 15 दिसम्बर को आयोजित किया जाना प्रस्तावित है। प्रत्येक विधा में निर्धारित संख्या के आधार पर ही प्रतिभागी भाग ले सकेंगे।