सहायक मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने किया मतदान केन्द्रों का औचक निरीक्षण…

सूरजपुर19 नवंबर (वेदांत समाचार)। फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2022 संचालित है। इसके तहत् प्रत्येक मतदान केन्द्र में 30 नवम्बर तक दावा आपत्ति प्राप्त किया जा रहा है। जिसके अनुक्रम में 16 नवम्बर को सहायक मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रायपुर शारदा अग्रवाल

ने जिले के मतदान केन्द्रों का औचक निरीक्षण कर बी.एल.ओ. से दावा आपत्ति की जानकारी प्राप्त की एवं आवश्यक निर्देश दिये। इस कार्यक्रम को भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के निर्देशानुसार किया जा रहा है।

सहायक मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 4 प्रेमनगर के मतदान केन्द्र क्रमांक 19-महगंवा 1, 20-महगंवा 2, 4-झांसी, 6-उंचडीह 1, 7-उंचडीह 2, 3- बसदेई 2 एवं विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 5 भटगांव के मतदान केन्द्र क्रमांक 161-जूनापारा सिरसी, 128-करकोटी, 94-भैयाथान 1, 95 भैयाथान 2 का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान मतदान केन्द्रों में उपस्थित बूथ लेवल अधिकारियों, बी.एल.ओ एवं अविहित अधिकारियों से फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली के संबंध में आयोग ने विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान 1 जनवरी 2022 के अन्तर्गत 1 नवम्बर 2021 को मतदाता सूची के प्रारंभिक प्रकाशन पश्चात् प्राप्त दावा आपत्ति से संबंधित आवेदनों एवं संलग्न दस्तावेजों का अवलोकन किया तथा प्राप्त आवदनों को निर्धारित समयावधि में गरुड़ एप्प के माध्यम से ऑनलाईन प्रविष्टि एवं निराकरण करने हेतु निर्देशित किया गया।

सहायक मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने दान केन्द्रों में सभी बूथ लेवल अधिकारियों को मतदाता सूची में नया नाम जोड़ने, संशोधन करने, विलोपन करने व अन्यत्र स्थानांतरित किये जाने के संबंध में उपस्थित होने वाले नये एवं अन्य मतदाताओं को वोटर हेल्प लाईन एप्प के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करने के लिए प्रेरित किया। साथ ही साथ जिन बी.एल.ओ. ने रजिस्टर पूर्ण नहीं किया है अथवा गलत इन्द्राज किया है उनकी जानकारी संबंधित बी.एल.ओ. को देते हुए बी.एल.ओ. सुपरवाईजर के मार्गदर्शन में आगामी 5 दिवसों के भीतर पूर्ण कराने के लिए निर्देशित किया गया है ।