झीरम नरसंहार भूखहड़ताल स्थगित “भुपेश है तो भरोसा है” जांच दल पर आभार करेंगे इंतिजार – इंटक

रायपुर 17 नवम्बर (वेदांत समाचार)। भारतीय राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस (INTUC) द्वारा सामूहिक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इंटक अध्यक्ष दीपक दुबे,महामंत्री रजनीश सेठ,उपाध्यक्ष टिकेन्द्र सिंह असंगठित इंटक अध्यक्ष संजु तिवारी,युवा इंटक अध्यक्ष चन्द्रेश सिंह ठाकुर,महिला इंटक अध्यक्ष श्रीमती सुनीता दुबे ने बताया कि झीरम नरसंहार के दोषियों को फाँसी देने मांग को लेकर दिनाँक 18 नवंबर 2021 समय 4 बजे से दिनांक 19 नवंबर 2021 सूर्यास्त तक स्थान नरसंहार स्थल झीरम घाटी में 24 घण्टा की सांकेतिक भूखहड़ताल कर झीरम घाटी में 25 मई 2013 की में हुए शहीद औऱ घायल हमारे साथियों आमजनो को आज भी न्याय नही मिल पाया है। जिस पर न्याय दिलाने की मांग की जानी थी जिसको इंटक प्रदेश कार्यकारिणी एवं जिला कार्यकारिणीयों द्वारा माननीय मुख्यमंत्री महोदय द्वारा जांच कमेटी गठीत कर जांच कराने की घोषणा कर दोषियों पर जरूर कार्यवाही के भरोसा दिया हम सभी को भरोसा है जो जांच रिपोर्ट केंद्रीय जांच आयोग ने राज्यपाल महोदया को दिया था उसको राज्य सरकार को सौप दिया गया हमारे ज्ञापन। भूखहड़ताल की जानकारी राज्य सरकार को देने के बाद लगातार इस पर माननीय मुख्यमंत्री ने कार्यवाही के करने की बात कह रहे हैं । प्रदेश की जनता को मुख्यमंत्री भुपेश बघेल पर भरोसा है हमे विश्वास है 6 माह के अंदर झीरम नरसंहार के दोषियों पर जरूर कार्यवाही होगी इस लिए कल 18 से 19 नवम्बर भूखहड़ताल को स्थगित कर राज्य सरकार द्वारा जांच दल गठित करने पर इंटक आभार व्यक्त करता हैं ।