नक्सली हिंसा में मृतकों के आश्रितों को 35 लाख रूपए की सहायता..

बीजापुर18 नवंबर (वेदांत समाचार)। भारत सरकार की वामपंथी उग्रवादी हिंसा से पीड़ित परिवारों को सहायता संबन्धी केन्द्रीय योजनान्तर्गत कलेक्टर राजेन्द्र कुमार कटारा द्वारा जिला स्तरीय समिति की अनुशंसा के आधार पर नक्सली हिंसा में मृतकों के 7 आश्रितों को 35 लाख रूपए की सहायता राशि प्रदान करने की स्वीकृति दी गयी है। जिसके तहत श्रीमती मंगली फरसा, श्रीमती कमली धुर्वा, श्रीमती लकमी तेलम, श्रीमती रतिभामा पटेल, जर्री पल्लो, श्रीमती पाण्डे कश्यप और श्रीमती मसरी गोटा प्रत्येक को पांच-पांच लाख रूपए की सहायता राशि प्रदान करने की स्वीकृति दी गयी है। उक्त स्वीकृत सहायता राशि सम्बन्धित हितग्राही के नाम से बैंक में तीन वर्ष के लिए सावधि जमा खाता में हस्तान्तरित की जायेगी।