सिरगिट्टी पुलिस को चोरी के प्रकरण के अज्ञात आरोपी को गिरफ्तार करने में मिली सफलता

बिलासपुर 17 नवम्बर (वेदांत समाचार) सिरगिट्टी पुलिस को चोरी के प्रकरण के अज्ञात आरोपी को गिरफ्तार करने में मिली सफलता प्राप्त की है। आरोपियो के कब्जे से चोरी की 07 नग स्टील के नल की टोटी, 16 नग पीतल के दरवाजे की कुंडी , 24 नग पीतल की पुरानी सीटकीनी, 05 नग हैंडल पीतल का, 05 नग दरवाजा स्टॉप सपोर्टर , चोरी में प्रयुक्त एवेंजर मोटरसाइकिल कीमती ₹100000 को जप्त किया गया। प्रकरण में चोरी किए गए सामान एवं चोरी में प्रयुक्त मोटरसाइकिल की अनुमानित कीमत ₹110000 से अधिक जप्त किया गया है।

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है प्रार्थी समीर राय पिता बी राय पता अभिलाषा परिसर तिफरा थाना सिरगिट्टी बिलासपुर द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि दिनांक 16. 11.21 के दोपहर के के समय उनके घर से किसी अज्ञात व्यक्ति ने नल की टोटी ,दरवाजे की सीटकिनी एवं अन्य सामान चोरी कर ले गया है प्रार्थी की रिपोर्ट पर प्रथम सूचना पत्र दर्ज कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया उक्त जानकारी से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त कर मामले को गंभीरता से लेते हुए अज्ञात आरोपी की पतासाजी हेतु थाना स्तर पर टीम गठित कर सेंदेही के मिलने के संभावित ठिकानों पर दबिश दी गई संदेही दुर्गेश यादव उर्फ बबलू पिता छबीलाल निवासी कुदुदंड बिलासपुर को जो घटनास्थल के कुछ दूरी पर झाड़ियों में छुपा हुआ था को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया संदेही प्रारंभिक पूछताछ में पुलिस को गुमराह करता रहा सख्ती से पूछताछ करने पर संदेही द्वारा चोरी का अपराध करना स्वीकार किया आरोपी के कब्जे से प्रार्थी के घर से चोरी हुए सामान तथा चोरी में प्रयुक्त मोटरसाइकिल एवेंजर कीमती लगभग ₹100000जप्त किया गया पुलिस द्वारा जप्त किए गए सामान ,एवं मोटरसाइकिल का मूल्य लगभग ₹110000 से अधिक है उक्त आरोपी द्वारा चोरी का अपराध करना पाए जाने से उसे विधिवत गिरफ्तार कर दिनांक 17.11.2021 को न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट महोदय बिलासपुर भेजा गया । थाना सिरगिट्टी पुलिस द्वारा आगे भी चोरी में संलिप्त संदेहियों/आरोपियों के विरुद्ध त्वरित कार्यवाही की जावेगी।


प्रकरण की उक्त कार्यवाही में फैजुल होदा शाह , प्रधान आरक्षक अनिल साहू, देव मून सिंह , मनोज राजपूत आरक्षक , मिथिलेश सोनी , कमलेश शर्मा, की अहम भूमिका रही।