कोरबा,17 नवम्बर (वेदांत समाचार)। ग्राम बेला के आश्रित ग्राम परसाखोल में ‘‘ खाकी के रंग ग्रामीणों के संग ‘‘ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे ग्रामीणों के शिकायतो का त्वरित निराकरण किया गया। इस कार्यक्रम में 60-70 ग्रामीण शामिल हुए। जिसमे बालको पुलिस ने परसाखोला पिकनीक स्पॉट के लिए,समिति का गठन किया गया ।
पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल तथा अति.पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा व नगर पुलिस अधीक्षकयोगेश साहू के द्वारा जिले में सामुदायिक पुलिसिंग के तहत् थाना/चौकी क्षेत्रों में ‘ खाकी के रंग – ग्रामीणों के संग ‘‘कार्यक्रम के माध्यम से चलित थाना तथा जनदर्शन कार्यक्रम का आयोजन कर ग्रामीणों तथा आमजनों की समस्याओं का त्वरित निराकरण करने हेतु निर्देश प्राप्त हुआ था। इसी क्रम मे दिनांक 16.11.2021 को थाना बालकोनगर क्षेत्र के ग्राम बेला का आश्रित ग्राम परसाखोला में ‘ खाकी के रंग- ग्रामीणों के संग ‘‘ कार्यक्रम के माध्यम से चलित थाना का आयोजन किया गया। परसाखोला पिकनीक स्पॉट के लिए गांव के सदस्यों के द्वारा सर्वसम्मति से समिति का गठन किया गया। पिकनिक स्पॉट की साफ सफाई तथा संदिग्ध व्यक्ति के संबंध में जानकारी देने हेतु समझाइस दिया गया। और ग्रामीणों के शिकायतों का निराकरण मौके पर करते हुए ठगों तथा बाहरी गिरोह से सावधान रहने, फेरी वालों तथा संदिग्ध व्यक्तियों की सूचना थाना/चौकी में देने, झाड़ फूक अंध विश्वास से दूर रहने, अवैध जुआ, सट्टा शराब का कारोबार करने वालो के संबंध में सूचना देने, गांव में किसी भी महिला को टोनही जैसे शब्दों का उपयोग नही करनें के संबंध में जानकारी दी गई।
[metaslider id="347522"]