सूरजपुर 17 नवम्बर (वेदांत समाचार)। जिला में गुम इंसानों के दर्ज प्रकरणों में पुलिस ने कामयाबी हासिल की है। लंबे समय से लापता लोगों की तलाश के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान में पुलिस ने पिछले दो दिनों में 05 लोगों को ढूंढ निकाला है। जिले में गुम इंसान प्रकरणों के निराकरण कर गुम इंसानों को दस्तयाब करने के लिए पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के निर्देश पर विशेष टीमों का गठन किया गया था। जिसके तहत रामानुजनगर थाने की पुलिस ने गुम हुए 4 महिला व 1 पुरूष को सकुशल बरामद कर पांच परिवारों के चेहरों पर खुशी की चमक लाने में अहम भूमिका निभाई है।
रामानुजनगर थाना में दर्ज कराए गए गुम इंसान जिनमें ग्राम कालीपुर, सेन्दरी, सरईपारा, नारायणपुर व परशुरामपुर की 5 महिला-पुरूष घर से बिना बताए कहीं चले गए थे जिनके परिजनों ने थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर व एसडीओपी प्रकाश सोनी के मार्गदर्शन में रामानुजनगर पुलिस ने पिछले 2 दिनों में मुखबीर की सूचना व प्राप्त जानकारी के आधार पर उनके मिलने के संभावित स्थानों का पता लगाकर दिगर थाना व जिले से 05 लोगों को ढूंढ निकालने में सफलता पाई है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी रामानुजनगर विकेश तिवारी, एएसआई बृजेश यादव, प्रधान आरक्षक महेन्द्र सिंह, फिरोज खान, आरक्षक दीपक यादव सक्रिय रहे।
[metaslider id="347522"]