अगले सप्ताह दिल्ली जाएंगी ममता बनर्जी, पीएम नरेंद्र मोदी से करेंगी मुलाकात!.

17 नवंबर (वेदांत समाचार)। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अगले सप्ताह दिल्ली जा रही हैं. पार्टी के सूत्रों ने बताया है कि इस दौरे के दौरान उनकी मुलाकात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हो सकती है. इस दौरान वह राज्य के बकाया कर के भुगतान समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा करेंगी. इसके अलावा सीमा से सटे इलाकों में बीएसएफ का क्षेत्राधिकार बढ़ाने को लेकर भी वार्ता हो सकती है. बता दें कि विधानसभा चुनाव के बाद ममता बनर्जी का यह दूसरा दिल्ली दौरा होगा.

पार्टी के एक सूत्र ने बताया कि ममता बनर्जी 22 नवंबर को राष्ट्रीय राजधानी का दौरा कर सकती हैं और 25 नवंबर को कोलकाता लौटेंगी. नई दिल्ली में अपने तीन दिन के दौरे पर वह मोदी के अलावा अन्य राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ भी बैठक कर सकती हैं, हालांकि पहले दौरे के दौरान वह बीजेपी विरोधी पार्टियों को एकजुट करने में कोशिश शुरू की थी, लेकिन कुछ ज्यादा सफलता नहीं मिली थी.

पीएम से राजस्व और बीएसएफ के अधिकार क्षेत्र पर करेंगी चर्चा

प्रधानमंत्री के साथ उनकी प्रस्तावित बैठक के एजेंडा के बारे में पूछे जाने पर सूत्र ने कहा, “मुख्यमंत्री राज्य के बकाए चुकाने के लंबे समय से चली आ रही मांग को उठाएंगी। वह सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के अधिकार क्षेत्र को अंतरराष्ट्रीय सीमा से 15 किलोमीटर से 50 किलोमीटर तक बढ़ाए जाने के केंद्र के फैसले पर अपनी आपत्ति भी दर्ज कराएंगी. इसके अलावा राज्य में लंबित पड़े केंद्रीय परियोजनाओं के संबंध में भी चर्चा हो सकती है.

अन्य राजनीतिक दलों के नेताओं से मिल सकती हैं ममता

पार्टी सूत्रों ने बताया कि ममता बनर्जी नई दिल्ली की दौरा के दौरान अन्य राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ भी बैठक कर सकती हैं. बता दें कि विधानसभा चुनाव में जीत के बाद ममता बनर्जी ने नई दिल्ली का दौरा किया था. इस दौरे के दौरान उन्होंने पीएम मोदी के साथ-साथ कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सहित कई नेताओं के साथ मुलाकात की थी. उस दौरे के दौरान ममता बनर्जी ने बीजेपी विरोधी पार्टियों को एकजुट करने की कोशिश की थी,लेकिन उन्हें बहुत ज्यादा सफलता नहीं मिली थी. एनसीपी नेता शरद पवार सहित कई नेताओं की उनसे मुलाकात नहीं हो पाई थी. हाल में टीएमसी की कांग्रेस के साथ भी तकरार बढ़ी है और गोवा चुनाव को लेकर अरविंद केजरीवाल के साथ भी ममता बनर्जी के रिश्ते में खटास आई है.