उपमुख्यमंत्री रेणु देवी ने छात्र नेता के लिए कहे अपशब्द, परीक्षा केंद्र चंपारण करने की मांग कर रहे छात्रों के प्रदर्शन से थीं नाराज…

16 नवंबर (वेदांत समाचार)। बिहार की उपमुख्यमंत्री रेणु देवी बेतिया में छात्र नेताओं पर भड़क गईं. यहां उन्होंने छात्र नेता के लिए अपशब्दों को प्रयोग किया. जिसके बाद रेणु देवी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

16 सेकंड के इस वीडियो में रेणु देवी ने कहा कि “तुम्हारा नेता जो सेक्रेटरी कौन है आरा का (अपशब्दों का प्रयोग करते हुए) कहां का है? तुम्हारा वो नेता कहता है कि मुजफ्फरपुर में ही एग्जाम होगा तो करो मुजफ्फरपुर में एग्जाम. हम कहे थे की मोतिहारी और बेतिया करो” लेकिन वो कहता है वहीं होगा तो करो वहीं

12 नवम्बर की है वीडियो

बताया जा रहा है कि डिप्टी सीएम रेणु देवी का यह वीडियो 12 नवम्बर की है. उस दिन रेणु देवी अपने विधानसभा क्षेत्र बेतिया में ही थी. वो जब सर्किट हाउस से निकलकर कहीं जा रहीं थी तो छात्रों ने उनका घेराव कर दिया. यहां वोकेशनल के छात्र धरना पर बैठे हुए थे.जो बीआरए यूनिवर्सिटी के फैसले का विरोध कर रहे थे.

परीक्षा केंद्र चंपारण में बनाए जाने की मांग

बताया जा रहा है कि आंदोलन कर रहे छात्र परीक्षा केंद्र चंपारण में बनाए जाने की मांग कर रहे थे. इसी मांग को लेकर जब छात्रों ने उपमुख्यमंत्री रेणु देवी से अपनी बात कहनी चाही तो डिप्टी सीएम आक्रोशित हो गईं. और उन्होंने अपनी कार के पास खड़े छात्रों क्लास लगा दी. वो इस दौरान वो इतनी आक्रोशित हो गईं कि छात्रों के नेता के लिए अपशब्दों का भी प्रयोग कर दिया. रेणु देवी ने छात्रों को कहा कि “तुम्हारा नेता जो सेक्रेटी है आरा का (अपशब्दों का प्रयोग करते हुए) कहां का है, तुम्हारा दूसरा नेता. हमने कहा कि एग्जाम सेंटर मोतिहारी या बेतिया में हो,  लेकिन तुम्हारा नेता कहता है कि नहीं मुजफ्फरपुर में होगा.  तो करो मुजफ्फरपुर. मामले में छात्र नेता के लिए अपशब्द कहने पर डिप्टी सीएम रेणु देवी की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. वहीं उनके अन्य सहयोगी भी वायरल वीडियो को लेकर साफ-साफ बोलने से बच रहे हैं

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]