16 नवंबर (वेदांत समाचार)। देश की राजधानी दिल्ली में डेंगू के मामले रिकॉर्ड स्तर पर बढ़ रहे हैं. पिछले एक सप्ताह में ही 2570 केस आ चुके हैं. सर्दी की दस्तक के बावजूद भी मरीजों की संख्या में कोई कमी नहीं आ रही है. अस्पतालों में बेड भरे हुए हैं और अभी भी गंभीर हालत में मरीज अस्पतालों पहुंच रहे हैं. कुछ रोगियों को ब्लीडिंग की समस्या भी हो रही है.
दिल्ली में डेंगू के मामले पिछले छह साल का रिकॉर्ड तोड़ चुके हैं. दक्षिणी दिल्ली नगर निगम (SDMC) की साप्ताहिक रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली में अब तक डेंगू के कुल 5,227 मामले आ चुके हैं, जो 2015 के बाद सबसे अधिक है. रिपोर्ट के मुताबिक राजधानी में डेंगू से अब तक कुल 9 लोगों की मौत हुई है. हालांकि सूत्रों का कहना है कि अब तक 50 से अधिक लोग इस बीमारी से जान गंवा चुके हैं. सिर्फ सफदरजंग अस्पताल में ही 20 से ज्यादा मौतें हुई हैं. इसके अलावा कई निजी अस्पतालों में मिलाकर 10 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.
मरीजों की संख्या में फिलहाल कमी नहीं
दिल्ली के लोकनायक अस्पताल (LNJP Hospital) की आपातकालीन विभाग (Emergency Department) की चिकित्सा उपाधीक्षक डॉक्टर ऋतु सक्सेना ने बताया कि फिलहाल डेंगू के मामलों में कोई राहत नहीं दिख रही है. इस समय अस्पताल में करीब 90 मरीज भर्ती हैं. दिवाली के बाद से रोगियों की संख्या में इजाफा हुआ है. कुछ मामलों में मरीज की हालत गंभीर भी हो रही है और उनको ब्लीडिंग हो रही है. डॉक्टर ऋतु की सलाह है कि लोग डेंगू को लेकर लापरवाही न बरतें. इससे बचने के लिए जरूरी है कि अपने घर के आसपास या घर के अंदर पानी जमा न होने दें. हमेशा पूरी बाजू के कपड़े पहने और अगर दो दिन से अधिक समय तक बुखार बना हुआ है तो तुरंत डॉक्टरों की सलाह लें.
मच्छरोंं की ब्रीडिंग पर रोक लगाने की जरूरत
नाम न छापने की शर्त पर एम्स के एक डॉक्टर ने बताया कि मौसम में बदलाव के बाद भी डेंगू के मामले बढ़ने का एक कारण यह है कि अभी भी कई इलाकों में मच्छरों की ब्रीडिंग हो रही हो. कुछ कंसट्रक्शन साइट्स पर मच्छरों के ब्रीडिंग के बड़े हॉट-स्पाट हैं. यहां मच्छर पनप रहे हैं. इन स्थानों पर नियमित तौर पर फोगिंग करने की जरूरत है. साथ ही इस बात पर भी ध्यान देना होगा कि इस वक्त जो गंभीर मामले आ रहे हैं उन्हें डेंगू के किस प्रकार के स्ट्रेन मिल रहे हैं. इसके लिए जरूरी है जीनोम जांच के लिए अधिक संख्या में सैंपल भेजे जाएं.
[metaslider id="347522"]