धमतरी16 नवंबर (वेदांत समाचार)। टीकाकरण के प्रति जन जागरूकता और सौ प्रतिशत टीकाकरण महाअभियान नगर पालिक निगम ,राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन , अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के संयुक्त प्रयास से किया जा रहा है। इस अवसर पर पहला और दूसरा टीका लगाने के लिए शहर के अलग-अलग वार्ड में विभिन्न टीकाकरण केंद्र बनाये गये हैं। इसके अंतर्गत 15 नवम्बर से औद्योगिक वार्ड के रेलवे स्टेशन के पास स्थित रेस्ट हाउस भवन में टीकाकरण केंद्र का शुभारंभ किया गया। टीकाकरण के लिए 15 दिन से लगातार जागरूकता शिविर का आयोजन किया जा रहा है। वार्ड पार्षद की संयुक्त भागीदारी से विशेष अभियान के तहत वार्ड के लोगों को टीका लगाया जाएगा।
जागरूकता अभियान के तहत प्रतिदिन कठपुतली शो का आयोजन किया जा रहा है। इसके लिए शनिवार शाम को उमंग मंच स्टेशन पारा में अजीम प्रेमजी फाउंडेशन ने प्रोजेक्टर के माध्यम से कठपुतली शो का आयोजन किया। जहां जागरूकता अभियान के तहत कोरोना वायरस और कोरोना टीकाकरण को लेकर जनमानस में फैल भ्रम को दूर करने के लिए प्रयास किया गया।
[metaslider id="347522"]