किन्नौर में बड़ा हादसा! सड़क से 50 मीटर नीचे फिसल गई शादी में जा रही कार, चार लोगों की मौत, 1 घायल..

हिमाचल प्रदेश 15 नवंबर (वेदांत समाचार)। किन्नौर में आज बड़ा हादसा हो गया. सांगला के बटसेरी में एक कार दुर्घटना का शिकार हो गई. इस घटना में चार लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि कार में पांच लोग सवार (4 Death In Accident) थे. जिनमें चार लोगों की मौत हो गई. वहीं एक व्यक्ति घायल हुआ है. उसे इलाज के लिए सांगला के प्रथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. खबर के मुताबिक सभी कार सवार रोघी से बटसेरी शादी में शामिल होने जा रहे थे. इसी दौरान कार हादसे का शिकार हो गई. इस घटना में कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. स्थानीय लोगों की मदद से दो घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया.

खबर के मुताबिक रोघी के रहने वाले ड्राइवर रमेश कुमार 4 अन्य लोगों के साथ शादी समारोह (Wedding Function) में जा रहे थे. वह सांगला से बटसेरी गांव की तरफ जा रहे थे. उसी दौरान ऑल्टो कार आउट ऑफ कंट्रोल हो गई. जिसकी वजह से उनकी कार सड़क से करीब 50 मीटर नीचे लुढ़कती हुई जा गिरी. इस घटना में कार पूरी तरह से डैमेज हो गई. वहीं हादसे में चार लोगों की जान चली गई.

कार हादसे में चार लोगों की मौत

इस घटना में मरने वालों में टापरी के 40 साल के अजय कुमार, 48 साल के किशोरी लाल, 51 साल के जियालला और 49 साल के मदन लाल की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं ड्राइवर रमेश कुमार गंभीर रूप से घायल हुए हैं. उन्हें इलाज के लिए अस्पातल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं. वहीं हादसे के कारण की भी पुलिस जांच कर रही है. हालांकि अब तक इसके कारण का पता नहीं चल सका है.

सड़क ने 50 मीटर नीचे गिरी कार

हादसे की खबर मिलते ही स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंच गए. जिसके बाद राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया. साथ ही पुलिस को भी इस घटना की खबर दी गई. जिसके बाद पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से शवों को बाहर निकाला. पुलिस फिलहाल हादसे के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है. किन्नौर के एसपी रत्न ने बताया कि बटसेरी के पास हुए इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है. अभी तक हादसे की वजह से पता नहीं चल सका है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.