Vedant Samachar

22 दिन में पार किए 500 करोड़, विकी कौशल की Chhaava ने सनी देओल-प्रभास को चटाई धूल

Vedant Samachar
3 Min Read

मुंबई : विकी कौशल की फिल्म छावा रिलीज के 20 दिन बाद भी मजबूत नजर आ रही है. फिल्म में विकी कौशल ने छत्रपति संभाजी महाराज का रोल प्ले किया है. उनकी एक्टिंग की हर तरफ तारीफ देखने को मिली और फिल्म अब भी कमाल कर रही है. इसका कलेक्शन 500 पार जा चुका है.

बॉलीवुड के राइजिंग सुपरस्टार विकी कौशल की फिल्मों का जलवा अब बॉक्स ऑफिस पर भी देखने को मिल रहा है. पहले एक्टर की फिल्में आती थी जो अच्छा परफॉर्म करती थीं. लेकिन एक-दो फिल्मों के अलावा बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास असर नजर नहीं आता था. लेकिन अब एक्टर की छावा फिल्म ने सारे रिकॉर्ड्स तोड़ दिए हैं और अब तो 500 करोड़ रुपये का आंकड़ा भी पार कर लिया है. फिल्म की कमाई के ताजा आंकड़े आ गए हैं. फिल्म ने 500 करोड़ के क्लब में एंट्री मारने के साथ ही दो बड़ी फिल्मों को पीछे भी छोड़ दिया है.

छावा ने कितने कमाए?
विकी कौशल की छावा ने रिलीज के 22वें दिन यानि की शुक्रवार को 8.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. फिल्म का ये कलेक्शन चौंकाने वाला है. जिस हिसाब से अभी छावा कमाई कर रही है उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये फिल्म अभी थमने वाली नहीं है. आने वाले कुछ दिन इसकी शानदार कमाई जारी रह सकती है. आने वाले समय में कोई बड़े बजट की फिल्म भी नहीं आ रही है जिसका फायदा विकी की छावा को मिलेगा. वहीं फिल्म ने 22 दिन में अब 502.7 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. वहीं इसके वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो विदेशों में फिल्म को ठीक रिस्पॉन्स मिला है. छावा ने दुनियाभर में 22 दिन में 670 करोड़ कमा लिए हैं और अब तेजी से 700 करोड़ की ओर बढ़ रही है.

तोड़ा गदर 2-बाहुबली 2 का रिकॉर्ड
विकी कौशल की छावा ने रिलीज के बाद कई बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़े हैं. ये अपने आप में बताता है कि ये कितनी बड़ी फिल्म है. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म ने 500 करोड़ का आंकड़ा पार करने में सनी देओल की गदर 2 और प्रभास की बाहुबली 2 से कम समय लिया है. वहीं इस मामले में विकी ने शाहरुख खान की पठान की बराबरी कर ली है. आइये जानते हैं क्या कहते हैं आंकड़े.

बाहुबली 2- 500 करोड़- 34 दिन
गदर 2- 500 करोड़- 24 दिन
पठान- 500 करोड़- 22 दिन
छावा- 500 करोड़- 22 दिन


इस लिहाज से देखा जाए तो विकी और रश्मिका की फिल्म ने देश की बड़ी फिल्मों को धूल चटा दी है. लक्ष्मण उतेकर ने फिल्म का निर्देशन किया है. इसमें अक्षय खन्ना नेगेटिव रोल में नजर आए हैं. वहीं फिल्म में विनीत कुमार सिंह और आशुतोष राणा भी अहम रोल में दिखे हैं.

Share This Article