मुंबई : हिंदी सिनेमा के ‘सिंघम’ यानी अजय देवगन बॉलीवुड पर आज भी राज कर रहे हैं. दिवंगत स्टंट डायरेक्टर वीरू देवगन के बेटे अजय देवगन ने इंडस्ट्री में एक अलग और खास मुकाम हासिल किया. पिता स्टंट डायरेक्टर थे तो अजय देवगन ने भी बॉलीवुड को गले लगा लिया. उन्होंने अपनी पहली फिल्म में ही एक्शन की ऐसी झलक पेश की कि फैंस को दीवाना बना लिया.
अपनी कई फिल्मों में गुंडों की जमकर पिटाई करते हुए नजर आए हैं, लेकिन एक बार तो उन्होंने असल जिंदगी में गुंडागर्दी दिखा दी थी. बॉलीवुड में आने से पहले अजय देवगन एक बार किसी मुसीबत में फंस गए थे और ये खबर जब उनके पिता को लगी तो वो 150 से 200 फाइटर्स लेकर पहुंचे गए थे. ये किस्सा डायरेक्टर और अजय के दोस्त साजिद खान सुना चुके हैं.
जीप में घूमा करते थे साजिद और अजय
बॉलीवुड में आने से पहले ही अजय के फिल्मी दुनिया से जुड़े लोगों से रिश्ते थे. साजिद खान और अजय शुरू से ही दोस्त हैं. साजिद और अजय ने एक बातचीत के दौरान दिलचस्प खुलासा किया था. अजय ने कहा था कि असल जिंदगी में उनकी कई बार लड़ाई हुई है. उन्हें लोगों ने पीटा है और खुद भी लोगों की पिटाई की है. वहीं साजिद ने एक किस्से का जिक्र करते हुए कहा था कि अजय के पास एक जीप हुआ करती थी और वो उसमें घूमा करते थे.
लोगों ने घेरकर कर दी अजय-साजिद की पिटाई
साजिद ने कहा था एक बार जब हम एक पतली गली में गाड़ी लेकर पहुंचे तो एक बच्चा दौड़ता हुआ जीप के सामने आ गया. अजय ने तुरंत ब्रेक लगाया. बच्चे को कुछ हुआ नहीं, लेकिन वो डर की वजह से रोने लगा. इसके बाद लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. कुछ देर बाद लोगों ने उन्हें पीटना शुरू कर दिया.
200 फाइटर्स लेकर पहुंचे थे अजय के पिता
अजय और साजिद की लड़ाई की जानकारी वीरू देवगन को लग चुकी थी. उन्होंने बेटे को मुसीबत में फंसा देखकर बड़ा कदम उठाया. वीरू देवगन तुरंत 150 से 200 फाइटर्स लेकर पहुंच गए. साजिद ने कहा था कि वीरू जी ने कहा था, ”सामने आओ, कौन है जिसने मेरे बेटे को हाथ लगाया.”