14 नवंबर (वेदांत समाचार)। भारतीय मोबाइल बाजर में ढेरो स्मार्टफोन मौजूद हैं, जो कई अच्छे फीचर्स और कड़ी टक्कर देने वाले प्राइस सेगमेंट में लॉन्च हो रहे हैं. बीते एक सप्ताह के दौरान भारत में कई अच्छे मोबाइल लॉन्च हुए हैं. इसमें किफायती 5जी फोन समेत कई अच्छे विकल्प हैं. साथ ही इसमें से दो ग्लोबल मार्केट में लॉन्च हुए हैं.
नवंबर के बीते एक सप्ताह के दौरान, लावा, टेक्नो, नोकिया और पोको जैसे फोन लॉन्च हो चुके हैं. इसमें लावा ने अपना पहला 5जी स्मार्टफोन लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 20 हजार रुपये से कम है. आइये जानते हैं इन फोन के बारे में.
Tecno Spark 8
टेक्नो स्पार्क 8 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. इस फोन में 6.56 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजोल्यूशन 720×1,612 पिक्सल रेजोल्यूशन दिया गया है. यह दरअसल, 3 GB रैम वेरियंट के साथ आता है, जिसमें मीडियाटेक हीलियो G25 गेमिंग प्रोसेसर भी दिया है. जबकि इसका 2 जीबी रैम पहले से मौजूद है. इसमें यूजर्स 256 जीबी तक का एसडी कार्ड लगा सकते हैं. नए वर्जन में एक डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें एक 16 MP का प्राथमिक लेंस और एक AI लेंस है. साथ ही इस मोबाइल में 8 MP का फ्रंट कैमरा है. इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है.
Lava Agni 5G
लावा ने अपना नया 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. इस फोन की कीमत 20 हजार रुपये से कम है. इस मोबाइल में 6.78 इंच का एफएचडी+ डिस्प्ले दिया है. यह फोन एंड्रॉयड 11 ओए पर काम करता है. साथ ही इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 810 प्रोसेसर दिया गया है. कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें बैक पैनल पर क्वाड कैमरा सेटअप है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 64 MP का है. सेकेंडरी कैमरा 5 MP का है, जो वाइड एंगल लेंस है. साथ ही अनय् दो कैमरे 2-2 मेगापिक्सल के हैं. कैमरा सॉफ्टवेयर दूसरी सुविधाओं के साथ सुपर नाइट, एआई मोड, प्रो मोड प्रदान करता है. इसमें 5,000mAh की बैटरी है जो 30W फास्ट चार्जिंग सॉल्यूशन को सपोर्ट करती है.
Poco M4 Pro
शाओमी से अलग हो चुके ब्रांड पोको ने अपना ग्लोबल मार्केट में पोको एम 4 प्रो फोन को लॉन्च कर दिया है. साथ ही इसमें 6.6 इंच का फुलएचडी प्लस आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है. इसमें तीन रैम के ऑप्शन है और टॉप वेरियंट में 6.6 इंच का फुल एचडी प्लस आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है. कैमरा डिपार्टमेंट की बात करें तो इसमें एक आयताकार कैमरा मॉड्यूल है जिसमें डुअल रियर कैमरे हैं। कैमरा मॉड्यूल में 50 MP का प्राइमरी कैमरा और 8 MP का अल्ट्रावाइड लेंस दिया है. सेल्फी के लिए 16 MP का फ्रंट कैमरा है.
Nokia X100
बीते एक सप्ताह के दौरान नोकिया एक्स 100 (Nokia X100) को अमेरिका में पेश किया गया है. साथ ही य़इसमें 6.67 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया है. स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 दिया गया है. साथ ही यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 480 5G प्रोसेसर के संग आता है. इसमें 6 जीबी तक रैम दी गई है. इसमें 4,470mAh की बैटरी दी गई है, जो 18W के फास्ट चार्जिंग के साथ आती है. इसमें बैक पैनल पर 48 MP का प्राइमरी सेंसर, 5 MP का अल्ट्रावाइड लेंस, 2 MP का डेप्थ सेंसर और 2 MP का मैक्रो लेंस है। आगे की तरफ, इसमें सेल्फी लेने के लिए 16 MP का सेंसर है.
[metaslider id="347522"]