कोरबा SP ने ACB इंडिया लिमिटेड के ज्वाइंट मैनेजिंग डायरेक्टर के घर से 50 लाख, जेवरातों की हुई चोरी का किया खुलासा, भेदिया सहित 3 पकड़ाए, महिला सहित 4 की तलाश

कोरबा,14 नवम्बर (वेदांत समाचार)। कोरबा जिले में एसीबी इंडिया लिमिटेड के ज्वाइंट मैनेजिंग डायरेक्टर वीरसेन संधू के बन्द घर से हुई चोरी का मामला पुलिस ने आखिरकार सुलझा ही लिया। बेसिक पुलिसिंग की मदद और अंग्रेजी शराब की बोतल ने रास्ता दिखाया। खोजी डॉग बाघा, सायबर सेल सहित 7 टीमों की मदद से 3 आरोपी उत्तरप्रदेश से गिरफ्तार कर लिए गए हैं। एक महिला सहित 4 आरोपी फरार हैं। तिजोरी सहित भागे चोरों का सरगना मास्टरमाइंड नेपाल निवासी भीम सिंह निकला। उसने प्रेमिका पूनम और दिल्ली से बुलाये साथियों के सहयोग से वारदात किया। प्लेसमेंट एजेंसी के जरिये भीम और पूनम एसीबी में काम पर लगे थे जिन्हें बंगले से बहुत कीमती सामान मिलने की संभावना थी। आरोपी लखनऊ के रास्ते भागने की फिराक में थे।

पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने खुलासा करते हुए बताया कि अच्छी टीमवर्क, सीसीटीवी फुटेज, लोगों की मदद ने सफलता दिलाई है। 30 लाख का सामान बरामद कर लिया गया है। बिलासपुर, रायपुर सायबर सेल का भी सहयोग रहा और वारदात के 4 दिन में सफलता मिल गई। 10 हजार का ईनाम की घोषणा की गई है। बाघा को भी पुरस्कृत किया जाएगा जिसने प्रारम्भिक अहम सुराग दिया था।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]