RTO ऑफिस में एजेंट खुलेआम कर रहे दस्तावेजों से छेड़छाड़

बिलासपुर। जिले के सरकंडा क्षेत्र के लगरा स्थित RTO ऑफिस में एजेंट खुलेआम कार्यालय में घुसकर दस्तावेज निकाल लेते हैं। जबकि इस दफ्तर के अंदर आम लोगों का आना-जाना प्रतिबंधित है। इस मामले की शिकायत लंबे समय से मिल रही थी, जिसके बाद मीडियाकर्मियों ने मिलकर इस RTO ऑफिस का स्टिंग किया है। मीडिया के लोग शुक्रवार को अचानक दफ्तर पहुंचे तो देखा कि बाहर लोगों की भीड़ है और अंदर एजेंट घुसकर दस्तावेज निकाल रहे हैं। इस पर पत्रकारों ने जैसे ही कैमरा चालू किया, वैसे ही एजेंट अपना मुंह छिपाने लगे और दरवाजे से बाहर निकल गए।

RTO में पारदर्शिता लाने के लिए राज्य सरकार ने लाइसेंस बनवाने से लेकर सभी कार्य के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू की है। ताकि, RTO में किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो सके। विभाग के अफसर दावा भी करते हैं कि अब यहां एजेंटों के जरिए काम नहीं होता। बल्कि, ऑनलाइन आवेदन जमा करने के बाद सभी काम नियम कायदों से चलता है। लेकिन, हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है। दफ्तर के गेट में आम लोगों के लिए अनाधिकृत प्रवेश वर्जित का नोटिस चिपका हुआ है। फिर भी एजेंट अंदर घुसकर कैसे दस्तावेज निकाल रहे हैं। यह बताना वाला कोई नहीं है। लोगों ने यहां काम कर रहे अफसरों पर इन इन एजेंटों से लेनदेन का आरोप लगाया है।